इस साल की ईद यादगार होगी क्योंकि दर्शकों को दो किस्म का तोहफा मिलने वाला है। एक ये कि दो बड़ी फ़िल्में एक साथ रिलीज होने वाली हैं और दूसरा ये कि बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इन फिल्मों की भिड़ंत आपको दिखने वाली है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) और भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्म कुली No.1 की। ये दोनों ही फ़िल्में ईद के दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।
जाहिर है सलमान खान की भारत खेसारी की कुली No.1 के मुकाबले बहुत बड़ी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारत फिल्म को कुली No.1 (Coolie Number 1) फिल्म से ज्यादा फर्क नहीं पडेगा पर सच्चाई ये भी है कि खेसारी यादव को प्यार करने वाली पब्लिक उन्ही की फिल्म देखने के लिए जाएगी। कुली No.1 फिल्म देखने के बाद ही खेसारी के फैंस सलमान की भारत देख सकते हैं। वैसे भारत और कुली No.1 फिल्म की तुलना करना ठीक नहीं है पर इस भोजपुरी (Bhojpuri Cinema) फिल्म से सलमान की फिल्म की कमाई में असर पड़ेगा ही।
कुली No.1 फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह देखने को मिला कि महज 12 घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जानकारों ने कुली No.1 को लेकर आकलन लगाया है कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित होने वाली है।
कुली No.1 फिल्म के निर्माता ने कहा – ईद के मौके पर हमने फिल्म रिलीज करने का फैसला लिया। इससे अच्छा दिन कोई और नहीं हो सकता है। जहां तक बात सलमान खान की फिल्म भारत की रिलीज की बात है, तो दोनों अलग जोनर की फिल्में हैं। हमें नहीं लगता है कि ईद पर रिलीज होने के बाद कोई भी फिल्म प्रभावित होगी। क्योंकि दोनों फिल्में के अपने – अपने दर्शक वर्ग हैं। रिलीज डेट अनाउंस होने के बाद दर्शकों में काफी उत्साह है। हमने काफी सोच समझ कर कुली No.1 के लिए ईद का मुबारक दिन चुना है। दर्शकों के लिए यह हमारी तरफ से उपहार है।
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें खेसारी लाल यादव की जिंदगी की कड़वी सच्चाई उन्ही की ज़ुबानी