Chhath Geet 2019: पवन सिंह का नया छठ गीत लॉन्च, नदी के घाट पर ऐसे कर रहे हैं सूर्य देवता से प्रार्थना

भोजपुरी के पावर स्टार और सिंगर पवन सिंह का भी एक छठ गीत हाल ही में लॉन्च हुआ है। पवन सिंह की इस छठ गीत का नाम छठी माई के पुजिहा दुनो बेरा(Chhathi Maai Ke Pujiha Duno Bera ) है। इसे पवन सिंह ने छठी मईया की भक्ति में डूब कर गाया है।

  |     |     |     |   Updated 
Chhath Geet 2019: पवन सिंह का नया छठ गीत लॉन्च, नदी के घाट पर ऐसे कर रहे हैं सूर्य देवता से प्रार्थना
नए छठ गीत में पवन सिंह। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उन पर उनकी को-स्टार रहीं अक्षरा सिंह (Pawan Singh Akshara Singh Controversy)  ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उनके परिवार पर भी कई तरह के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों पर पवन सिंह ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है और अपने काम में लगे हैं। वह इन दिनो भोजपुरी फिल्म बॉस की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा फिल्म शेर सिंह की शूटिंग भी हाल ही में पूरी की है, जिसका ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है। इसके साथ-साथ वह अपने भोजपुरी के पहले पॉप म्यूजिक हमार वाला डांस को लेकर भी काफी चर्चा में है। इस गाने के पर उन्होंने पूरे इंडिया को झूमा दिया है।

हमार वाला डांस (Hamar Wala Dance Song) की भोजपुरी के सभी स्टार ने तारीफ की है। इतना ही नहीं, बॉलीवुड और पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा ने भी उनकी तारीफ की और पवन सिंह से मिलने पहुंचे। इस बीच पवन सिंह ने कई नवरात्रि गीत गाए और चूंकि बिहार का सबसे बड़ा पर्व छठ का आने वाला है, तो भोजपुरी सिंगर लगातार छठी मईया के गीत लेकर आ रहे हैं। ये गाने यूट्यूब पर काफी ज्यादा सुने जा रहे हैं और ट्रेंड लिस्ट में भी शामिल हो रहे हैं। पवन सिंह का भी एक छठ गीत (Chhath Song)हाल ही में लॉन्च हुआ है।

छठ गीत को मिले इतने लाख व्यूज

पवन सिंह की इस छठ गीत का नाम छठी माई के पुजिहा दुनो बेरा (Chhathi Maai Ke Pujiha Duno Bera) है। इसे पवन सिंह ने छठी मईया की भक्ति में डूब कर गाया है। ये गीत 22 अक्टूबर को लॉन्च हुआ है, जिसे अब तक 4 लाख से ज्यादा यानी 424,882 बार देखा जा चुक है।

छठी मईया की भक्ति में डूबीं अक्षरा सिंह, लॉन्च हुआ इस साल का पहला छठ गीत

यहां देखिए पवन सिंह नया छठ गीत….

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply