Chhath Geet 2019: छठी मैया की भक्ति में डूबे पवन सिंह, ऐसे कर रहे हैं उनका स्वागत, देखिए ये नया छठ गीत

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह लगातार छठी मईया के गीत गा रहे हैं। आज उनका नया छठ गीत लॉन्च हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर और उनके फैन पेज ने प्यारे मैसेज के साथ दी है। पवन सिंह के इस छठ गीत का नाम छठी मैया के होता आगमन (Chhathi Maiya Ke Hota Aagman) है।

छठी मैया की अराधना करते हुए पवन सिंह। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

दिवाली का पावन पर्व के बाद अब भोजपुरिया जवार छठी मईया की पूजा-अराधना की तैयारी कर रहा है। इस बार 2 नवंबर को छठी मईया को अर्घ्य दिया जाएगा। ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर लगातार नए-नए छठ गीत लेकर आ रहे हैं। खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, रितेश पांडे, पवन सिंह, प्रमोद प्रेमी, अनु दुबे सहित लगभग सभी छोटे-बड़े भोजपुरी सिंगर के छठ गीत आ चुके हैं। पवन सिंह भी लगातार छठी मईया के गीत गा रहे हैं। आज उनका नया छठ गीत लॉन्च हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर और उनके फैन पेज ने प्यारे मैसेज के साथ दी है।

पवन सिंह के इस छठ गीत का नाम छठी मैया के होता आगमन (Chhathi Maiya Ke Hota Aagman) है। ये छठ गीत ऑडियो वर्जन में लॉन्च हुआ है। लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में इसे हजारों बार सुना जा चुका है। इस गीत में पवन सिंह छठी मईया के आगमन पर स्वागत की तैयारी करने की बातें कर रहे हैं। इसके बोल आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा और श्याम-आजाद ने कंपोज किया है। पवन सिंह छठी मईया की भक्ति में डूबे हुए हैं और घर की पूजा से लेकर छठ घाट की स्थिति का जिक्र कर रहे हैं।

छठी मईया का स्वागत गीत

वहीं पवन सिंह फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर इस छठ गीत (Chhath Geet 2019)के बारे में बताते हुए लिखा, ‘जय छठी मैया छठ पूजा का दूसरा सॉन्ग आज आप सबके बीच रिलीज हो चुका है। आप सब जरूर सुने मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब को बहुत पसंद आएगा। यह गाना छठ मैया का स्वागत गीत है। आप सब जैसे हर गाने का प्यार और आशीर्वाद देते आ रहे हैं, मुझे पूरा विश्वास है आप सब इस गाने को भी बहुत ही प्यार और आशीर्वाद देंगे और आप सब को बहुत पसंद आएगा। आप सुनकर बताइए आप सब को यह छठी मैया का गाना कैसा लगा।

छठी मईया की भक्ति में डूबीं अक्षरा सिंह, लॉन्च हुआ इस साल का पहला छठ गीत

यहां देखिए पवन सिंह नया छठ गीत….

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।