Chhath Puja Song: अनुराधा पौडवाल ने भोजपुरी छठ गीत में बिखेरा अपनी आवाज का जादू, रिलीज हुआ ये गाना!

सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) द्वारा गाए भोजपुरी गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे है. इस म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित (Richa Dixit) किसी घर की नई-नवेली दुल्हन की तरह सजी-धजी छठ पूजा व्रत कर रही हैं.

Chhath Puja Song ‘Naiki Bahuriya Ke Chhath’: हिन्दू धर्म में छठ पूजा (Chhath Puja) प्रमुख त्योहारों में से एक है. ये त्यौहार उत्तर भारतीय राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ क्षेत्रों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये त्योहार छठ (Chhath Puja) कार्तिक महीने में मनाया जाता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में इस त्योहार की धूम खूब देखने को मिलती है. ऐसे में छठ पूजा का गाना लगातार रिलीज हो रहा है. वहीं अब बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) द्वारा पूरे भक्ति भाव से गाया भोजपुरी छठ गीत ‘नयकी बहुरिया के छठ’ (Naiki Bahuriya Ke Chhath) रिलीज हो गया है. इस गाने में पॉपुलर एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित भी नजर आ रही हैं.


रिलीज हुआ गाना :

सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) द्वारा गाए भोजपुरी गाने ‘नयकी बहुरिया के छठ’ (Naiki Bahuriya Ke Chhath) को दर्शक काफी पसंद कर रहे है. इस म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित किसी घर की नई-नवेली दुल्हन की तरह सजी-धजी छठ पूजा व्रत कर रही हैं. उनके साथ उनके ससुराल वाले भी काफी सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. ऋचा दीक्षित ऑनस्क्रीन पति बने हैं एक्टर शिवम सिंह. इस गाने में छठ पूजा व्रत की एक एक चीज को बहुत ही सलीके से फिल्माया गया है. गाने में अनुराधा पौडवाल गाती है कि ‘नयकी बहुरिया का पहला छठ है, तीन से उपवास व्रत किया है, तन कमजोर हो गया है, जल्दी से दर्शन दे दीजिए’. इस गाने में ऋचा दीक्षित का एक्सप्रेशन काफी शानदार लग रहा है. यह भी पढ़ें: Akshara Singh Video: सामने आया अक्षरा सिंह का प्यार, सोशल मीडिया पर किया इजहार!

इन्होंने सजाया गाना :

बता दें, गाने ‘नयकी बहुरिया के छठ’ (Naiki Bahuriya Ke Chhath’) को जेपी स्टार्स पिक्चर्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाने में ऋचा दीक्षित ट्रेडिशनल लुक में छठ पूजा करते हुए सबका मन जीत रही हैं. इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. संगीतकार मधुकर आनंद ने दिया है. प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद और एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं.

यह भी पढ़ें: Monalisa: मोनालिसा ने बड़े खास अंदाज में मनाया दिवाली सेलिब्रेशन, पिंक कलर की साड़ी में दिखा कातिला अंदाज

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.