Coronavirus In India: भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत इस तरह बिता रही है क्वारंटाइन, कहीं ये बात

भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत में क्वारंटाइन और उन लोगों को सलाम किया है जो ऐसी मुसीबत घडी में जो लोग जनता की सेवा के लिए झुंझ रहे है।

गुंजन पंत की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है। इस महामारी के वजह से सभी अपने घरों में कैद है, यहां तक की बॉलीवुड, टीवी और भोजपुरी के सितारें भी अपना क्वारंटाइन खूब एन्जॉय कर रहे है। शूटिंग के वजह से सेलिब्रिटीज को फॅमिली एक साथ समय बिताने के लिए नहीं मिलता है और ऐसे में वह हर पल अपने अंदाज़ से जी रहे है। हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत में क्वारंटाइन और उन लोगों को सलाम किया है जो ऐसी मुसीबत घडी में जो लोग जनता की सेवा के लिए झुंझ रहे है।

गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने कहा ‘सबकुछ फैंस की बदौलत ही है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि इस मौक पर हम उन्हें प्रेरित करें। प्रोत्साहित करें। हम लोगों ने तो बहुत छोटा सा काम किया है। देशभर में देखिए तो कितने लोग हैं, जो रोजाना इसी काम में खुद को समर्पित किए हुए हैं।’

हाल ही में गुंजन पंत ने लॉकडाउन के माहौल में घर से बहार आकर अपने साथियों के साथ मिलकर एक खूबसूरत विडियो बनाया और अपने फैंस को यह संदेश देने की कोशिश की कि ‘यह सबकुछ आपके लिए ही है। आज अगर आपके पांव घर में रह गए तो कल आसमां में भी आप उड़ेंगे। पर, अभी लक्ष्मण रेखा लांघ दी तो आपका कल तय नहीं है।’

वह आगे कहती है, ‘अपने लिए तो हम हमेशा करते ही हैं लेकिन जब बात देश की हो तो हम सब एक मंच पर आएं इससे बेहतर कुछ नहीं।’