Dakiya Rakhi Na Laya Song: गुंजन सिंह का ये रक्षा बंधन सॉन्ग देख हो जाएंगे इमोशनल, देखिए ये नया सॉन्ग

भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर गुंजन सिंह का एक रक्षाबंधन सॉन्ग यूट्यूब पर काफी ज्यादा सुना जा रहा है। गुंजन सिंह के इस सॉन्ग का नाम डाकिया राखी ना लाया (Dakiya Rakhi Na Laya) है।

  |     |     |     |   Updated 
Dakiya Rakhi Na Laya Song: गुंजन सिंह का ये रक्षा बंधन सॉन्ग देख हो जाएंगे इमोशनल, देखिए ये नया सॉन्ग
गुंजन सिंह का भोजपुरी रक्षा बंधन सॉन्ग।

आज स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ भाई-बहन का पवित्र रिश्ता का त्योहार यानी रक्षा बंधन है। रक्षा बंधन के दिन भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित सॉन्ग की धूम मची रहती है। ऐसे में भोजपुरी सिंगर कहां पीछे रहने वाले हैं। भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर गुंजन सिंह का एक रक्षाबंधन सॉन्ग यूट्यूब पर काफी ज्यादा सुना जा रहा है। गुंजन सिंह के इस सॉन्ग का नाम डाकिया राखी ना लाया (Dakiya Rakhi Na Laya) है।

डाकिया राखी ना लाया रक्षा बंधन  सॉन्ग के जरिए गुंजन सिंह ने सेना के जवानों व्यथा बता रही हैं। इस सॉन्ग में देखा जा सकता है कि एक डाकिया बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को उनकी बहनों द्वारा भेजी गई राखी को देने के लिए जाता है। वह एक-एक कर के सभी जवानों को राखी देता है। लेकिन एक जवान को राखी नहीं मिल पाती है। जिससे वह उदास हो जाता है। वह बार-बार डाकिया से अपना थैला और लिफाफा चेक करने के लिए बोलता है।

डाकिया को फीलिंग बताता जवान

डाकिया उस जवान को बोलता है कि अगर राखी होती, तो वह देता लेकिन नहीं है। वह डाकिया से कहता है कि राखी का दिन उसकी बहन नहीं भूल सकती है। वह उससे काफी प्यार करती है। वह कहता है कि चाहे सूरज पश्चिम से निकल जाए लेकिन वह कभी नहीं भूल सकती है। उसकी बहन ने जवान को घर छुट्टी लेकर आने के लिए कहा था। इसके बाद वो जवान अपनी बहन और रक्षा बंधन की प्यारी यादों में खो जाता है।

5 दिन में मिले इतने लाख व्यूज

गुंजन सिंह ने इस सॉन्ग को गाया  है, जबकि इसके बोल अजय बच्चन ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक रोशन सिंह ने कंपोज किया है, जबकि इस वीडियो को सुशांत और चंदन कुमार ने डायरेक्ट किया है। 10 अगस्त को लॉन्च हुए इस सॉन्ग को अब तक 11 लाख से ज्यादा यानी 1,102,476 व्यूज मिल चुके हैं।

यहां देखिए गुंजन  सिंह का डाकिया राखी ना लाया सॉन्ग…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053

Leave a Reply