Dant lagal A Sakhi Song: जब पति को मिली उम्मीद से सुंदर पत्नी, तो उसका हुआ ये हाल, देखिए समर सिंह का ये सॉन्ग

भोजपुरी सिंग समर सिंह का नया सॉन्ग लॉन्च हुआ है। इस सॉन्ग का नाम दांत लागल ए सखी (Dant lagal A Sakhi)है। इस सॉन्ग को समर सिंह ने गाया है। यह काफी इंटरेस्टिंग और फनी सॉन्ग है। आप भी देखिए समर सिंह (Samar Singh Song) का ये सॉन्ग-

  |     |     |     |   Updated 
Dant lagal A Sakhi Song: जब पति को मिली उम्मीद से सुंदर पत्नी, तो उसका हुआ ये हाल, देखिए समर सिंह का ये सॉन्ग
भोजपुरी सॉन्ग दात लागल ए सखी। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी सिंगर समर सिंह का नया सॉन्ग लॉन्च हुआ है। इस सॉन्ग का नाम दांत लागल ए सखी (Dant lagal A Sakhi)है। इस सॉन्ग को समर सिंह ने गाया है। यह काफी इंटरेस्टिंग और फनी सॉन्ग है। इसे स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने यूट्यूब चैनल से 27 अगस्त को लॉन्च किया है। इसके बोल हरेंद्र हरियाली ने लिखे और इसका म्यूजिक एडीआर ने म्यूजिक कंपोज किया है। गाने को काफी शानदार तरीके से फिल्माया गया है और एक शख्स पर आधारित है, जिसे उम्मीद से बढ़कर पत्नी मिलती है। दांत लागल ए सखी सॉन्ग महज दो दिन में ही हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

इस सॉन्ग के जरिए समर सिंह (Samar Singh Song) बता रहे हैं कि एक नई-नई शादीशुदा महिला अपनी सहेलियों को सुहागरात की बात और अपने पति के हाल के बारे में बता रही है। महिला कहती है कि वह सज संवर कर सेज पर गई थी। जैसे ही उसका पति आया उसे अकबारी(बाहों) में पकड़ लिया। घूंघट उठाते ही वह पागल हो गए और जैसा ही मेरा चेहरा देखा वह बेहोश होग गए यानी उनके नीचे और ऊपर के दांत सट गए। फिर मैंने उनके मुंह पर पानी की छींटे मारी, तब जाकर उन्हें उन्हें होश आया, तो जवानी की मदहोशी में फिर से आगोश में भर लिया।

मुंह दिखाई में दिया पायल

इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) में महिला अपनी सहेली से कहती है कि उसके पति ने इससे पहले कभी इतनी खूबसूरत लड़की को नहीं देखा, उसने जैसे ही मुझे छुआ वो पसीना-पसीना हो गए। उसके पति ने उसे मुंह दिखाई में पायल दी। रात पूरी जागते-जागते बीती और पूरी रात प्यार किया।

कॉमेडियन कृ्ष्णा अभिषेक ने इस भोजपुरी फिल्म में किया आइटम नंबर, देखिए उनका डांस वीडियो

यहां देखिए समर सिंह का दांत लागल ए सखी सॉन्ग…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply