Dehiya Jawan Chikan Samaan Song: काजल राघवानी और पवन सिंह का ये हॉट सॉन्ग बना ट्रेंड, मिले इतने करोड़ व्यूज

भोजपुरी के पावर पवन सिंह और काजल राघवानी का एक सॉन्ग इन दिनों काफी सुना जा रहा है। इस सॉन्ग में काजल राघवानी काफी बोल्ड नजर आ रही हैं, जबकि पवन सिंह काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं। इस सॉन्ग का नाम देहिया जवान चिकन समान (Dehiya Jawan Chikan Samaan)है।

  |     |     |     |   Updated 
Dehiya Jawan Chikan Samaan Song:  काजल राघवानी और पवन सिंह का ये हॉट सॉन्ग बना ट्रेंड, मिले इतने करोड़ व्यूज
पवन सिंह और काजल राघवानी। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा भी उन्हें पूरे देश में खास पहचान मिली है। कुछ ऐसा ही भोजपुरी की सबसे हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी के सॉन्ग अक्सर यूट्यूब पर ट्रेंड और सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इन दिनों पवन सिंह और काजल राघवानी का एक सॉन्ग काफी सुना जा रहा है। इस सॉन्ग में काजल राघवानी काफी बोल्ड नजर आ रही हैं, जबकि पवन सिंह काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं। इस सॉन्ग का नाम देहिया जवान चिकन समान (Dehiya Jawan Chikan Samaan)है।

देहिया जवान चिकन समान सॉन्ग में काजल राघवानी (Kajal Ragwani) अपनी शानदार मूव्स दिखाए रही हैं। इस सॉन्ग में पवन सिंह और काजल की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। काजल राघवानी अपनी दिलकश अदाओं से कहर ढा रही हैं। इस सॉन्ग को खुद पवन सिंह और भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर इंदु सोनाली ने गाया है। इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक कंपोज भी अविनाश झा घुंघरू ने किया है। वीडियो के डायरेक्टर अरविंद चौबे हैं, जिन्होंने इस सॉन्ग की फिल्म को भी डायरेक्ट किया है। फिल्म का नाम हुकुमत (Hukumat) है।

काजल राघवानी और पवन सिंह का ये हॉट सॉन्ग…

देहिया जवान चिकन समान सॉन्ग को यूट्यूब पर 3 करोड़ से ज्यादा यानी 31,895,931 व्यूज मिल चुके हैं। इस सॉन्ग को वेव म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर फरवरी 2015 में लॉन्च किया गया था। इसी साल ये फिल्म भी रिलीज हुई थी। जोकि सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में पवन सिंह(Pawan Singh Song) और काजल राघवानी के साथ-साथ अरविंद अकेला कल्लू(Arvind Akela Kallu)और श्रुति लीड रोल में थे।

पवन- अक्षरा सिंह विवाद में अपना नाम घसीटे जाने पर भड़कीं रानी चटर्जी, इस अंदाज में दिया चेतावनी

यहां देखिए, अक्षरा सिंह ने बताया ने बताया कहां तक पहुंचा पवन सिंह का मामला…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply