Dekhi Sugharee Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये रोमेंटिक सॉन्ग बना ट्रेंड, मिले इतने लाख व्यूज

खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष (Sangharsh) का एक सॉन्ग यूट्यूब पर काफी सुना जा रहा है। इस सॉन्ग का नाम देखी सुघरी (Dekhi Sugharee) है। इसे अब तक 94 लाख से ज्यादा यानी 9,422,117 बार देखा जा चुका है। इस सॉन्ग में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष (Sangharsh) का एक सॉन्ग यूट्यूब पर काफी सुना जा रहा है। इस सॉन्ग का नाम देखी सुघरी (Dekhi Sugharee) है। वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर  18 दिसंबर 2018 को लॉन्क किया, जिसे अब तक 94 लाख से ज्यादा यानी 9,422,117 बार देखा जा चुका है। इस सॉन्ग में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। जितना ये गाना यूट्यूब पर सुपरहिट हो रहा है, उतनी ही सुपरहिट ये फिल्म भी हुई थी।

भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Khesari Lal Yadav Kajal Raghawani) की जोड़ी काफी पॉपुलर है। कहा जाता है जिस भी फिल्म में जोड़ी होती है, उसका सुपरहिट होना तय है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। जब देखी सुघरी सॉन्ग में एक रोमेंटिक सॉन्ग है, जिसे खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव ने गाया है। इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने कंपोज किया है । इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने कंपोज किया है और इसके बोल आजाद सिंह ने लिखा है।

यहां देखिए खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का देखी सुघरी सॉन्ग-

दोनों ने साथ की ये फिल्में

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Song) और काजल राघवानी ने मुकद्दर, दबंग सरकार, कुली नं. 1, मेहंदी लगा कर रखना, दुल्हन गंगा पार के, हम है हिंदुस्तानी सहित कई फिल्में की हैं। ये सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। इसके अलावा दोनों ने कई एल्बम में भी साथ काम किया है।

खेसारी लाल यादव ने इस वजह से नहीं मनाया अपने बेटे का बर्थडे

यहां देखिए खेसारी लाल यादव की जिंदगी का कड़वा सच क्या है…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।