देवानंद देव का नया गाना ‘भोला के दर्शन’ दर्शकों को आ रहा हैं पसंद, इतने पार पहुंचे व्यूज …

सिंगर देवानंद देव (Devanand Dev) ने इस गाने में अपनी बहुत ही मधुर आवाज से गाया है. गाना का म्यूजिक भी बहुत ही शानदार हैं जो दर्शकों को पसंद भी आ रहा हैं. सिंगर देवानंद देव (Devanand Dev) के इस गाने में कलाकार भी खूब लोगों को अपने एक्सप्रेशन से आकर्षित कर रहे हैं.

बोल बम गानों की भोजपुरी इंडस्ट्री में होड़ लगी है. इस दौरान वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपूरी म्यूजिक कंपनी हर दिन एक से एक शानदार गाने रिलीज़ कर रहे हैं. इस सावन महीने में भोजपुरी इंडस्ट्री में कांवर गीतों की मानो बाढ़ सी आ गई है. शिवभक्तों का उत्साह बढ़ाने के लिए भोजपुरी स्टार सिंगरों ने अपने अपने बेहतरीन बोलबम गाने रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिंगर देवानंद देव (Devanand Dev) ने भी अपना नया बोलबम गाना ‘भोला के दर्शन’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के द्वारा रिलीज किया है. सिंगर देवानंद देव (Devanand Dev) के इस गाने को सभी खूब पसंद कर रहे हैं.

रिलीज़ हुआ गाना :

 

सिंगर देवानंद देव (Devanand Dev) ने इस गाने में अपनी बहुत ही मधुर आवाज से गाया है. गाना का म्यूजिक भी बहुत ही शानदार है जो दर्शकों को पसंद भी आ रहा है. गाने के कलाकार भी खूब लोगों को अपने एक्सप्रेशन से आकर्षित कर रहे हैं. सावन के महीने में देवानंद (Devanand Dev) का यह गाना हर किसी को बेहद शानदार लग रहा हैं. इस गाने के बीच- बीच में देवघर और देवानंद दोनों ही नजर आ रहे हैं. गाने में एक्ट्रेस एक्टर से कह रही है कि ‘बलम जी देवघर घुमा देना भोला के दर्शन करा देना’.

इन्होने सजाया गाना :

गाने की बात करें तो ‘भोला के दर्शन’ गाने को सिंगर देवानंद देव (Devanand Dev) ने गाया है और इसके लिरिक्स सुधीर सागर ने लिखा है. इसका म्यूजिक पंकज सिंह ने तैयार किया, वीडियो डायरेक्टर शिवम यादव ने किया है. इस गाने को अब तक 12 हजार से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है.

 

सावन के महीने में लगे खूबसूरत, इन एक्ट्रेसेस के लुक से ले शानदार इन्सपिरेशन !

 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.