भोजपुरी फिल्म धंधा की जल्द शुरू होगी शूटिंग, लीड किरदार में होंगे रूपेश आर बाबू, ये एक्टर करेंगे डेब्यू

भोजपुरी एक्टर रूपेश आर बाबू की नई फिल्म धंधा की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है। फिल्म की कहानी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने वाली अवैध रेत खनन और रेत माफिया पर आधारित है। एक्टर पीके सुल्तान करेंगे डेब्यू।

भोजपुरी फिल्म धंधा के कास्ट और फिल्ममेकर।

भोजपुरी एक्टर रूपेश आर बाबू की नई फिल्म धंधा (Dhandha) की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है। फिल्म की कहानी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने वाली अवैध रेत खनन और रेत माफिया पर आधारित है। फिल्म की कहानी को लेकर मिस्टर क्रिएटिव विजन फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग बिहार के वाल्मिकी नगर में होगी। फिल्म में किरदार निभाने के लिए कास्टिंग भी शुरू हो चुकी है।

इस फिल्म से भोजपुरी (Bhojpuri Films)  के यंग एक्टर पीके सुल्तान डेब्यू करने जा रहे हैं। पीके सुल्तान काफी प्रतिभाशाली एक्टर हैं। वह चीजों को काफी आसानी से लर्न करने में माहिर है। उनकी लगन और कठिन परिश्रम देखते हुए उन्हें फिल्म में कास्ट किया गया है। यह उनकी पहली फिल्‍म होगी, जिसके लिए उन्‍होंने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। पी के सुल्‍तान स्‍टार बनने की खूबियां हैं। इनके अलावा फिल्‍म में अविनाश पांडे फतेहपुरी भी नजर आएंगे, जो फिल्‍म के लेखक भी हैं।

रूपेश आर बाबू ने कहा ये

वहीं, फिल्‍म ‘धंधा’ को लेकर रूपेश आर बाबू बेहद एक्‍साइटेड नजर आए। उन्‍होंने बताया कि यह फिल्‍म यूपी-बिहार की कहानी पर आधारित है, जिसकी शूटिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है। फिल्‍म की कहानी बेहद इंटरेस्ंटिंग है, जो दर्शकों को काफी मंजोरंजन करेगी। रूपेश आर बाबू ने कहा कि मेरे लिए फिल्‍म की कहानी मायने रखते हैं और मैं उन्‍हीं फिल्‍मों को साइन करता हूं, जो अश्‍लीलता से परे होती है। उन्‍होंने भोजपुरी फिल्‍मों में अलग-अलग तरीके प्रयोग कर फिल्‍म बनाने की बात पर जोर दिया और कहा कि हमारी यह फिल्‍म भी अश्‍लीलता से दूर और रोमांचक है।

दिखेगी गैंग्स ऑफ वासेपुर की झलक

यह फिल्‍म दर्शकों को गैंग्‍स ऑफ वासेपुर वाली फील देगी। गौरतलब है कि फिल्‍म ‘धंधा’ का निर्माण एपी सिंह उर्फ रिंकू सिंह, धनंजय सिंह और पवन कुमार सिंह कर रहे हैं। फिल्‍म के निर्देशक अविनाश पांडेय हैं।

खेसारी लाल यादव के बाद आम्रपाली दुबे ने दिया दान

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें खेसारी ने आम्रपाली दुबे को हॉट कहा या रानी चटर्जी को… 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।