Dhaniya Achara Se Kala Tani Kabhar Song: खेसारी लाल यादव-काजल राघवानी के इस रोमेंटिक सॉन्ग की धूम, देखिए गाना

भोजपुरी सुपरस्टार और एक्टर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक सॉन्ग इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस सॉन्ग का नाम धनिया अचरा से कला तनि कवर (Dhaniya Achara Se Kala Tani Kabhar) है। इस सॉन्ग में दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी एक सॉन्ग में।( फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और एक्टर खेसारी लाल यादव के सॉन्ग यूट्यूब पर अक्सर ट्रेंड होते हैं या फिर शोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। काजल राघवानी के साथ उनकी हिट जोड़ी मानी जाती है। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक सॉन्ग इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस सॉन्ग का नाम धनिया अचरा से कला तनि कवर (Dhaniya Achara Se Kala Tani Kabhar) है। इस सॉन्ग में दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

धनिया अचरा से कला तनि कवर सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh Song)  ने गाया है। इसमें काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच रोमेंटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सॉन्ग ए धनिया अगिया हवे तोहर लगावल का म्यूजिक श्याम-आजाद ने दिया है। इसको आजाद सिंह ने लिखा है। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर 11 सितंबर को जारी किया गया है, जिसे अब तक 31 लाख से ज्यादा यानी 3,116,347 बार देखा जा चुका है। ये रोमेंटिक सॉन्ग खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani Songs) स्टारर फिल्म कुली नं. 1 का है, जोकि इस ईद के मौके पर रिलीज हुई थी।

यहां देखिए, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी सॉन्ग…

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

आपको बता दें कि फिल्म कुली नं. 1 (Coolie No. 1) ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म को भोजपुरी ऑडियंस का काफी प्यार मिला और इसने अच्छा बिजनेस किया है।इस फिल्म की कहानी उन बुजुर्गों की है, जिन्हें उनके बच्चे बुढ़ापे में घर से निकाल देते हैं। फिल्म में खेसारी लाल यादव  (Khesari Lal Yadav Films) अनाथ की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जिसकी जर्नी फिल्म के अंदर दिल को छू लेने वाली है। फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलने से इसके प्रोड्यूसर सुरेंद्र प्रसाद और डायरेक्टर लालबाबू पंडित सहित फिल्म की पूरी कास्ट काफी एक्साइटेड है।

खेसारी लाल यादव ने इस साल नहीं मनाया अपने बेटे का बर्थडे, वजह जानकर इस भोजपुरी एक्टर की करेंगे तारीफ

यहां देखिए खेसारी लाल यादव की जिंदगी का कड़वा सच क्या है…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।