भोजपुरी जगत की सबसे महंगी फिल्म निरहुआ चलल लंदन बीते 15 फरवरी के दिन रिलीज हो चुकी है। दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की ये फिल्म 4 करोड़ के लागत में बनाई गई है। ऐसे ये जानना बेहद जरूरी है कि कमाई के मामले में निरहुआ चलल लंदन कहां तक पहुंची है। सबसे पहले आपको बता देते हैं कि ये फिल्म यूपी, बिहार, गुजरात और नेपाल में रिलीज की गई है। सिंगल थिएटर में इस फिल्म देखने के लिए रोजाना ही एक बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार के दिन रिलीज हुई निरहुआ की फिल्म ने अब तक 70 लाख रूपये तक का कारोबार किया है। जबकि इस फिल्म को रिलीज होकर आज 6 दिन हो गए हैं। फिल्म कमाई के मामले में फायदे में ही जाने वाली क्योंकि दिनेश यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी बेहद पसंद की जाती है साथ ही फिल्म में आप देखेंगे निरहुआ का देसी स्टाइल विदेश में कैसे कमाल कर रहा है। लन्दन की धरती पर आम्रपाली ने निरहुआ के साथ चोए चोए भी तो किया है। मुंबई, नेपाल और लंदन में इस फिल्म की शूटिंग हुई है इसलिए फिल्म का बजट बढ़ गया।
दिनेश लाल यादव की फिल्म निरहुआ चलल लंदन बॉलीवुड फिल्म को भी एक मामले में टक्कर दे रही है। पिछले हफ्ते बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय रिलीज हुई है। निरहुआ चलल लंदन गली बॉय फिल्म को टक्कर दे रही है। हम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात नहीं कर रहे। बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में तो निरहुआ चलल लंदन गली बॉय फिल्म को छू भी नहीं सकती पर दर्शकों के भीड़ के मामले में जरूर टक्कर दे रही है। जिस तरह मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में गली बॉय के लिए सीटें खचाखच भरी हुई हैं। ठीक उसी तरह निरहुआ चलल लंदन के लिए भी भोजपुरी थियेटर दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है।
देखें दिनेश लाल यादव की तस्वीरें
देखें हिंदी रश का ताजा वीडियो