Bottle Cap Challenge: निरहुआ ने पूरा किया ये चैलेंज, वीडियो शेयर कर भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों की दी चुनौती

दुनिया भर में इन दिनों बोतल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge) वायरल हो रहा है। हॉलीवुड और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी बोटल कैप चैलेंज को पूरा किया है।

बोटल कैप चैलेंज को पूरा करते हुए दिनेश लाल यादव। (फोटोः इंस्टाग्राम वीडियो)

दुनिया भर में इन दिनों बोतल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge) वायरल हो रहा है। हॉलीवुड और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी बोटल कैप चैलेंज को पूरा किया है। उन्होंने इस बोटल कैप चैलेंज को बॉलीवुड खिलाड़ी से प्रभावित होकर पूरा किया है। निरहुआ का ये वीडियो भी उनके हर वीडियो की तरह वायरल हो रहा है।

दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Video) ने सोशल मीडिया पर अपना बोटल कैप चैलेंज पूरा करने का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में निरहुआ ने अक्षय कुमार की तरह ही अपने पैर से बोतल का ढक्कन खोल रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अक्षय सर, आपके इस चैलेंज को मैं स्वीकार कर रहा हूं और यकीन मानिए यह किक मैंने आपकी फिल्मों को देखकर सीखी है।’

यहां देखिए निरहुआ का बोटल कैप चैलेंज वीडियो-

दिनेश लाल यादव (Nirahua Bottle Cap Challenge) ने इस वीडियो शेयर करते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों को भी बोटल कैप चैलेंज दिया है। उन्होंने अक्षय कुमार के मैसेज देने के बाद लिखा,’अब मैं भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों को ये चैलेंज लेने के लिए कह रहा हूं।’ भोजपुरी इंडस्ट्री में इस इंटरनेशनल चैलेंज को लेने के वाला निरहुआ पहले भोजपुरी स्टार हैं। अब देखना होगा कि भोजपुरी का कौन स्टार उनके इस चैलेंज को पूरा करता है।

इन्होंने पूरा किया ये चैलेंज

आपको बता दें कि बॉलुवड में बोटल कैप चैलेंज की शुरुआत अक्षय कुमार ने की थी। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, परिणीति चोपड़ा सहित कई स्टार इस चैलेंज को अपने-अपने स्टाइल में पूरा कर चुके हैं।

दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन और मनोज तिवारी, मीडिया के मंच पर एक साथ तीन महारथी

यहां देखिए दिनेश लाल यादव की ज़ुबानी जुबली स्टार बनने की कहानी…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।