मशहूर सेलिब्रिटी मैनेजर सन्नी शाह ने भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Cinema) इंडस्ट्री के लिए पहली सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी लॉंच की है जो देश और विदेश में भी भोजपुरी कलाकारों के लिए एक ब्रिज का काम करेगी। आपको बतादें कि 1987 से सन्नी शाह सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम कर रहे हैं, रवि किशन (Ravi Kishan), निरहुआ (Nirahua), आम्रपाली (Aamrapali Dubey) जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ हिंदुस्तान और हिन्दुस्तान के बाहर दूसरे देशों में भी कई बड़े शो आयोजित करवा चुके हैं. निजी तौर पर इरफ़ान खान , तुषार कपूर जैसे बॉलीवुड कलाकारों के मैनेजर रह चुके सन्नी शाह इनदिनों निरहुआ, आम्रपली और चिंटू पांडेय जैसे बड़े भोजपुरिया सितारों को अपनी सुविधाएँ मुहैया करवा रहे हैं।
भोजपुरी कलाकारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सन्नी शाह ने अब इंडस्ट्री के सभी कलाकारों को अपनी ‘ भोजपुरी आर्टिस्ट एजेंसी ‘ से जोड़ेने का फैसला किया है। सन्नी शाह ने बताया कि आज देश ही नहीं विदेशों में भी भोजपुरी कलाकारों की डिमांड काफी बढ़ गयी है लोग चाहते है कि ये कलाकार उनके आयोजनों की शोभा बढ़ाएं लेकिन उनके पास सही जानकारी नहीं होती जिसके चलते कई बार वो धोखे का शिकार हो जाते हैं।
ऐसे में हमारी एजेंसी इस काम को प्रोफ़ेशनल तरीके से अज़ाम देगी ताकि आयोजकों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो’, सन्नी शाह ने पत्रकारों से बातचीत में ये भी बताया की उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी ज़ारी किया है जिसपर कोई फ़ोन या वाहट्स एप्प करके कोई भी जानकारी ले सकता है वे वो नंबर है 98692 16802
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का इंटरव्यू