दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री से अश्लीलता भरी फ़िल्में हटाने का आंदोलन शुरू कर दिया है। इस बड़े मसले पर भोजपुरी के दर्शकों से बात करने के लिए दिनेश लाल यादव लाइव पर आए और कई चीजों का खुलासा किया। दिनेश लाल यादव ने खुद को जिम्मेदार बताया भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता फैलाने के लिए। निरहुआ ने कहा- शुरुवात तो मैंने ही की। मेरे बाद जो कलाकार आए उन्होने सोचा कि जब निरहुआ भइया डबल मीनिंग वाले गाने गाकर जुबली स्टार बन सकते हैं तो भला हम क्यों नहीं।
जबकि पूरे भारत को स्वच्छ करने की मुहीम चल रखी है तो भला भोजपुरी इंडस्ट्री को साफ़ सुथरा क्यों नहीं किया जाना चाहिए। भोजपुरी फिल्मों से डबल मीनिंग वाले गाने। अश्लीलता वाले गाने हटाने की शुरुवात मैंने कर दी है। धीरे धीरे सभी मेरे साथ आ जाएंगे। मैंने कुल 12 फ़िल्में साइन कर रखी है। वादा करता हूँ कि मेरे किसी भी फिल्म में अब डबल मीनिंग वाले गाने नहीं होंगे। मै सभी निर्देशक-निर्माता से भी ये ही कहना चाहूंगा कि वे अपनी फिल्मों को साफ सुथरा बनाए। अगर मेरे साथ कोई अश्लीलता से भरी फ़िल्में बनाने का मन रखता है तो मै बतादूँ कि मै उसकी फिल्म नहीं करूंगा।
अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए दिनेश लाल यादव कहते हैं कि -भोजपुरी इंडस्ट्री वाले हमेशा ही शिकायत करते रहते हैं कि हमारी फ़िल्में मल्टीप्लेक्स थियेटर में क्यों नहीं लगते। मै कहता हूँ कि पहले मल्टीप्लेक्स में लगने लायक फ़िल्में बनाओ तो। इस समय दिनेश लाल यादव अपनी अगली फिल्म की शूटिंग मथुरा में कर रहे हैं। हालही में दिनेश लाल यादव की फिल्म निरहुआ चलल लन्दन रिलीज हुई है जिसमे आम्रपाली दुबे लीड किरदार में हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस किया है।
दिनेश लाल यादव अपनी फिल्मों में डबल मीनिंग वाले रोल नहीं करेंगे ये तो तय हुआ पर क्या बिना अश्लीलता वाली फ़िल्में दर्शक अपना पाएंगे। अहम् सवाल है।
देखें दिनेश लाल यादव की तस्वीरें
देखें हिंदी रश का नया वीडियो