साल 2019 में रिलीज होंगी जुबली स्टार निरहुआ की ये फिल्में, इस एक्ट्रेस संग रोमांस करते आएंगे नजर

महंगी बजट की फिल्मों में जो सबसे बड़ी फिल्म का नाम शामिल है वो है निरहुआ चलल लन्दन। इस फिल्म की शूटिंग लन्दन में हुई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे शिव पार्वती के अवतार में (साभार-इंस्टाग्राम)

भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ कल फेसबुक लाइव पर आए थे और अपने फैंस से बहुत सारी बातचीत की। फैंस के सवालों का जवाब दिया। निरहुआ ने बताया साल 2019 में उनकी कौन कौन सी फ़िल्में कौन से ख़ास दिन पर आने वाली है। अगले महीने यानि प्यार दिवस के दिन दिनेश लाल यादव की फिल्म शेरे हिन्दुस्तान रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 15 फरवरी के दिन रिलीज होगी। उसके बाद ईद के मौके पर गबरू फिल्म की रिलीज तय की गई है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं है। 15 अगस्त के दिन लल्लू की लैला फिल्म रिलीज होगी। ये बड़ी बजट की फ़िल्में है जो इस साल रिलीज होनी है।

ख़ास बात ये है कि इन सभी फिल्मों में निरहुआ की हीरोइन आम्रपाली दुबे ही है। इसके अलावा कई बड़ी बजट की फ़िल्में है जिन पर काम चालू है। जैसे अभी मिली जानकारी के मुताबिक़ दिनेश लाल यादव ने अपनी अगली फिल्म अरब की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को हम इसलिए बड़ी बजट की फिल्म कह रहे हैं क्योंकि इसकी शूटिंग अबू धाबी, दुबई जैसे अरबी कंट्री में होनी है। कहानी भी इस फिल्म की बड़ी इंट्रेस्टिंग है। फिल्म कहानी उन यूपी बिहार वालों पर हैं जो रोजी रोटी के चक्कर में अरब देशों में जाते हैं और वहां जाने के बाद उन्हें विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

महंगी बजट की फिल्मों में जो सबसे बड़ी फिल्म का नाम शामिल है वो है निरहुआ चलल लन्दन। इस फिल्म की शूटिंग लन्दन में हुई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ की केमेस्ट्री भी जबरदस्त है। कुछ गाने भी निरहुआ चलल लन्दन फिल्म से रिलीज हुए हैं जिन्हे देखने के बाद ऐसा लगता है कि हम कोई बॉलीवुड की फिल्म देख रहे हैं।

देखें दिनेश लाल यादव की तस्वीरें

वीडियो में देखें दिनेश लाल यादव ने बताया कि उन्हें पहली फिल्म कैसे मिली थी 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।