मालिनी अवस्थी से मिले दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, कहा – ‘यह आपके विश्वास की जीत’

भोजपुरी सुपरस्टार व भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’) आजमगढ़ सीट पर लोक सभा चुनाव जीत चुके हैं। ऐसे में दिनेश लाल को शुभकामनाएं और बधाइयाँ झोली भर भर कर मिल रही हैं। दूसरी बार राजनीती में अपना लक आजमाने वाले दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’) जीत के बाद जनता का शुक्रियादा किया और साथ ही अपनी माँ से मिल कर आशीर्वाद भी लिया। हाल ही में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’) अपनी दोस्त आम्रपाली और भाई के साथ सीएम योगी से मुलाकात की और भगवान राम की प्रतिमा भी भेट में दी। अब दिनेश लाल यादव ‘निरहुवा’ (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’) पद्म श्री अवार्डेड सुप्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी से मुलाकात की।

मालिनी अवस्थी से की मुलाकात :

दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’) के चुनाव जितने के बाद मिलने मिलाने का सिलसिला जारी हैं। सीएम योगी से मिलने के बाद अब वो मशहूर लोकगायिका मालिनी अवस्थी से मिले और आशीर्वाद लिया। बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’) ने मालिनी अवस्थी से मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। तस्वीर शेयर करते हुए दिनेश लाल यादव ने कैप्शन में लिखा कि, ‘सदा मेरा मार्गदर्शन करने वाली दीदी मालिनी अवस्थी जी यह आपके विश्वास, भरोसे और आशीर्वाद की जीत है।’

निरहुआ ने कहा- ‘जनता कि जीत’

आपको बता दें, आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है। आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’) ने सपा के धमेंद्र यादव को 10 हजार वोटों से हराया हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद निरहुआ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘जनता की जीत!’

 

एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने ब्रा पहले फ्लॉन्ट किया अपना टोल्ड फिगर, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने …

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.