Exclusive: पॉलिटिक्स के साथ भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग कैसे मैनेज करते हैं दिनेश लाल यादव? जानिए निरहुआ का जवाब

भोजपुरी के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) अब राजनीति में भी सक्रीय हैं। निरहुआ बीजेपी पार्टी (BJP) ज्वाइन कर चुके हैं और यूपी के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं हालांकि दिनेश यादव सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से हार गए।

दिनेश लाल यादव और नरेंद्र मोदी की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

भोजपुरी के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) अब राजनीति में भी सक्रीय हैं। निरहुआ बीजेपी पार्टी (BJP) ज्वाइन कर चुके हैं और यूपी के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं हालांकि दिनेश यादव सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से हार गए। ये जानना बेहद जरूरी है कि व्यस्तता के चलते भी फिल्म जगत के काम और पॉलिटिक्स को किस तरह संतुलन करते है निरहुआ। पढ़ें दिनेश लाल यादव के साथ हिंदी रश डॉट कॉम का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।

सवाल : क्या वजह रह गई लोगो ने अपना विशवास नहीं दिखाया आप हार गए ,कहीं कमी आपकी टीम में तो नहीं रह गई ?

दिनेश लाल यादव : जी टीम में कोई गड़बड़ी नहीं थी, हमारी समस्या थी गठबंधन हम लोगो को विशवास दिलाने में लगे थे की ये गठबंधन चुनाव नतीजो के बाद ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा,और पिछली बार माननीय मुलायम सिंग जी को चुनाव में जितने वोट मिले थे उससे 210000 वोट हमे ज्यादा मिले अगर ये गठबंधन की सरकार नहीं होती तो जीत हमारी ही होती |

सवाल : धीरे धीरे कांग्रेस पार्टी का सफाया हो गया है ,अब अध्यक्ष पद के लिए भी कोई मुल्यवान चेहरा नहीं रह गया?

दिनेशलाल यादव : जी मेरा मानना है जब तक कांग्रेस अपनी परिवारवाद और वंशवाद सोच को नहीं बदलती तब तक ऐसा ही हाल रहेगा,कोई भी पार्टी हो उन्हें काबिल उम्मीदवार का चुनाव करना चाहिए ना की यह सोचना चाहिए की आज में अध्यक्ष हु तो कल मेरा बेटा ही अध्यक्ष पद पर होगा |शायद आपका बेटा इतना काबिल ना हो बल्कि पार्टी का एक साधारण सा कार्यकर्ता काबिल हो उसे बनाए पार्टी अध्यक्ष | जब तक इस सोच में परिवर्तन नहीं होता इस समस्या का हल नहीं होगा |

सवाल: फिल्मो के शूट,आजमगढ़ के दौरे पर भी रहते है,फिल्मो के मुहूरत पर भी पहुँच जाते है कैसे संतुलित करते है ?

दिनेश लाल यादव : राजनीती और फिल्मी दुनिया को संतुलित करना फिल्मो से ही सीखा है जैसे फिल्म बनाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट ,कोरिओग्राफर,कॉस्ट्यूम आर्टिस्ट की टीम होती है वैसे ही राजनीति में हर विधान सभा में मेरी अलग अलग टीम है जो की लोगो की समस्याओ को सुनती है और मुझ तक लाती है| में उनकी समस्याओ को डीएम ,एसडीएम तक पहुंचाता हूँ फिर भी कोई हल न मिले तो में खुद सीएम तक उनकी समस्याओ तक ले जाता हूँ | क्युकी सरकार हमारी है उसमे अखिलेश जी कुछ नही कर सकते | इस प्रकार से हम काम करते है |

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें दिनेश लाल यादव निरहुआ का इंटरव्यू 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।