दिनेश लाल यादव निरहुआ पहुंचे भोजपुरी एक्टर अमरीश सिंह के गांव, कुछ इस तरह किया चुनाव प्रचार

बीजेपी पार्टी के उम्‍मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ हाल ही में भोजपुरी एक्टर अमरीश सिंह के गांव पहुंचे थे, जहां उनको देखने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी।

दिनेश लाल यादव पहुंचे अमरीश सिंह के घर ( फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 का मैदान अब पूरी तरह से तैयार है और इस मैदान में भोजपुरी फिल्‍मों के सितारे अपनी-अपनी किस्मत अजमाने की तैयारी में लगे हुए हैं। यहां हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के दिग्‍गज एक्टर रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जो कि इस वक्त भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट से चुनावी मैदान में उतरे हैं और इन दिनों बड़े ही जोर – शोर से चुनाव प्रचार की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।

 आजमगढ़ से बीजेपी पार्टी के उम्‍मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ हाल ही में भोजपुरी एक्टर अमरीश सिंह के गांव पहुंचे थे, जहां उनको देखने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। सभी निरहुआ की एक झलक पाने के लिए उस वक्त काफी बेताब हो रखे थे। चुनाव प्रचार के दौरान निरहुआ अमरीश के घर पर रूके थे। वहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और बीजेपी सरकार के लिए वोट मांगे।

अमरीश सिंह आजमगढ़ के मेहनगर विधान सभा के बाबूकी खजुरी गांव से आते हैं, जहां निरहुआ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। निरहुआ, अमरीश के घर पर उनके परिवार वालों से मिले। इतना ही नहीं बेहद ही प्यार से उन्होंने सबके साथ एक सेल्फी भी ली। इसके बाद निरहुआ ने अमरीश की जमकर तारीफ की और कहा कि अमरीश एक बेहद प्रतिभाशाली एक्टर हैं। भोजपुरी में उनका भविष्‍य काफी शानदार है। निरहुआ ने अमरीश को उनकी आने वाली फिल्‍म ‘लव मैरेज’ के लिए भी शुभकामनाएं दी। यहां हम आपको बताते चलें कि एक्टर अमरीश सिंह की फ़िल्म ‘लव मैरेज’ जल्‍द ही रिलीज होने वाली है। फिल्‍म में एक्टर अक्षरा सिंह फीमेल लीड में है।

यहां देखिए निरहुआ से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।