E Ka Humke Piyawale Re Song: नशे में डूबी काजल राघवानी, ऐसे संभाल रहे हैं खेसारी लाल यादव, देखिए ये सॉन्ग

भोजपुरी फिल्म मेहंदी लगा के रखना (Mehendi Laga Ke Rakhna Bhojpuri Film) का सॉन्ग इ का हमके पियवले रे (E Ka Humke Piyawale Re Song) यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इसमें काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बोल्ड केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने सिंगिंग के लिए भी ऑडियंस के बीच काफी मशहूर हैं। भोजपुरी फिल्मों में खेसारी लाखा लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) कि जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी बन गई है। दोनों साथ में लगातार कई सुपरहिट फिल्में दिए जा रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह पसंद किया जाता है।

सोशल मीडिया (Social Media) और यूट्यूब इन दोनों के सॉन्ग अक्सर ट्रेंड पर रहते हैं या फिर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में इनकी फिल्म मेहंदी लगा के रखना (Mehendi Laga Ke Rakhna Bhojpuri Film) का सॉन्ग इ का हमके पियवले रे (E Ka Humke Piyawale Re Song) यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। जैसे की आप गाने के वीडियो में देख रहे है कि काजल राघवानी (Kajal Raghwani Hot Song) ने बेबी पिंक कलर कि शॉर्ट कुर्ती और नीले रंग के शॉर्ट्स पहन रखी है। जिसमें काजल गजब की हॉट नजर आ रही हैं। वहीं, खेसारी ने पीले रंग कि शर्ट और काले रंग के जीन्स में बड़े ही हैंडसम नजर आ रहे हैं।

यहां देखिए काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का ये बोल्ड सॉन्ग-

इस सॉन्ग में काजल राघवानी गलती से शराब पी लेती हैं और नशे में मदहोश होकर खेसारी लाल यादव  (Khesari Lal Yadav Song) के बाहो में झूमने लगती हैं। वहीं, दूसरे भाग में दोनों का जबरदस्ता पूल के पास भी डांस भी करते हुए दिखेंगे। इसमें दोनों की बोल्ड केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक 53 लाख से ज्यादा यानी 5,315,549 व्यूज मिल चुके हैं। इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और खुशबू जैन ने गाया है। फिल्म मेहंदी लगा रखना को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। मेहंदी लगा के रखना फिल्म 2017 की सुपरहिट फिल्म रह चुकी है।

खेसारी लाल यादव ने इस साल नहीं मनाया अपने बेटे का बर्थडे, वजह जानकर इस भोजपुरी एक्टर की करेंगे तारीफ

यहां देखिए खेसारी लाल यादव की जिंदगी का कड़वा सच क्या है…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।