भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बॉलीवुड के इस डांसर सुपरस्टार की तरह बनना चाहते हैं, बचपन से हैं फैन 

वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि इस समय खेसारी लाल यादव अपनी अगली फिल्म बागी की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव एक फ़ौजी की भूमिका निभा रहे हैं। काजल राघवानी इस फिल्म में भी इनके साथ लीड किरदार में हैं। 

खेसारी लाल यादव बाइक चलाते हुए (फोटो इंस्टाग्राम)

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के फैंस एक बड़ी संख्या में हैं लेकिन खुद खेसारी लाल यादव किसके फैन हैं ये अहम् सवाल है। चलिए आपको बता देते हैं। खेसारी लाल यादव जिनके फैन हैं वो हैं बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार गोविंदा। जी हां, खेसारी लाल यादव बचपन से ही गोविंदा को फॉलोअप करते आ रहे हैं। एक इंटरव्यू में खेसारी ने बताया ‘गोविंदा जी एक बड़े स्टार हैं, सांसद भी रह चुके हैं। हिंदी फिल्मों में मै अगर किसी को मानता हूँ तो उन्ही को मानता हूँ। वैसा डांस और वैसी एक्टिंग मुझे नहीं लगता कि हिंदी सिनेमा में कोई करता है। आंटी नंबर 1 में उन्होंने एक डांस किया था ‘आई कमरिया की बारी, कि आई अब आंटी की बारी’। मै उनकी की तरह बनना चाहता हूँ’।

बता दें कि एक शो में खेसारी लाल यादव महिला बने हुए थे तो लोगों ने उनसे सवाल पूछा कि आप लेडिस बने हुए अजीब सा फील नहीं करते। ऐसे में जवाब देते हुए खेसारी लाल यादव ने गोविंदा का उदाहरण दिया और गोविंदा ही को अपना फेवरेट बताया। खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी में एक सिंगर के रूप में एंट्री की थी लेकिन धीरे-धीरे लोग उनकी एक्टिंग के भी फैन हो गए। यूट्यूब के तो खेसारी लाल यादव हीरो हैं। जैसे ही इनका कोई भी गाना या वीडियो पोस्ट होता है लोग हाथों हाथ ले लेते हैं। सिंगिंग एक्टिंग के अलावा खेसारी लाल यादव अपनी फिटनेस पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं। हॉट बॉडी की वजह से खेसारी को भोजपुरी का सलमान खान भी कहा जाता है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि इस समय खेसारी लाल यादव अपनी अगली फिल्म बागी की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव एक फ़ौजी की भूमिका निभा रहे हैं। काजल राघवानी इस फिल्म में भी इनके साथ लीड किरदार में हैं।

देखें खेसारी लाल यादव की तस्वीरें

 

देखें हिंदी रश का ताजा नया वीडियो

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।