EXCLUSIVE: खेसारी लाल यादव का हॉट सॉन्ग लगाके फेयर लवली हुआ वायरल, ऋतू सिंह ने खोले गाने से संबंधित कई राज़ 

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और फेयर लवली गर्ल ऋतू सिंह ने यूट्यूब आज कब्जा जमाए रखा है। हम बात कर रहे हैं इस जोड़ी के सुपरहिट गाने लगाके फेयर लवली (Laga Ke Fair Lovely) गाने की।

भोजपुरी एक्ट्रेस ऋतू सिंह की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और फेयर लवली गर्ल ऋतू सिंह ने यूट्यूब आज कब्जा जमाए रखा है। हम बात कर रहे हैं इस जोड़ी के सुपरहिट गाने लगाके फेयर लवली (Laga Ke Fair Lovely) गाने की। इस गाने के साथ खेसारी और ऋतू सिंह की जोड़ी ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। आपको यकीन नहीं होगा पर ये सच है कि लोग इस गाने को बार- बार देख रहे हैं। यही वजह है व्यूज के मामले में इस गाने ने 56,214,258 का आंकड़ा बड़े ही आसानी से क्रॉस कर लिया है। ये गाना भोजपुरी की सुपरहिट मेहंदी लगाके रहना (Mehandi Lagake Rakhana) फिल्म से है।

लगाके फेयर लवली गाने में खेसारी जितने माचो लग रहे हैं उतनी ही हॉट ऋतू सिंह भी लग रही हैं। इस खुशी के मौके पर हिंदी रश डॉट कॉम ने भोजपुरी अभिनेत्री ऋतू सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत की। ऋतू कहती हैं – मै थैंकफुल हूं अपने दर्शकों के लिए जिन्होंने मुझे अपना ढ़ेर सारा प्यार दिया। मुझे अचानक ही ये गाना मिला और इस गाने के सुपरहिट होने के बाद से मुझे फेयर लवली गर्ल के नाम से बुलाया जाने लगा। मुझे इसी गाने से एक अहम् पहचान भी मिली।

अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए ऋतू सिंह कहती हैं – स्पेशली थैंक्स मै फिल्म के डायरेक्टर रघुराज जी को कहना चाहूंगी जिन्होंने मुझे बहुत मोरल स्पोर्ट दिया। खेसारी लाल यादव ने तो मुझे कहा कि ‘किसी भी हाल में तुमको इस गाने में जान डाल देनी है’।

आपको बता दें कि ऋतू सिंह ने खेसारी लाल यादव के साथ संघर्ष फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली है और इस समय अभिनेत्री बनारस में हैं। यहां ऋतू को 35 दिनों में दो भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग खत्म करनी हैं। हालांकि ऋतू सिंह ने फिल्मों का नाम रिवील नहीं किया है।

वीडियो में देखें ऋतू सिंह के साथ हिंदी रश का शानदार बातें 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।