फादर्स डे पर निरहुआ-अक्षरा सिंह ने शेयर की अपने पापा की थ्रोबैक तस्वीर, रानी चटर्जी ने लिखा ये दिल भावुक मैसेज

भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, अक्षरा सिंह और भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने अपने-अपने पिता को याद किया। अक्षरा सिंह और दिनेश लाल यादव ने अपने पिता की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए भावुक मैसेज लिखा।

दिनेश लाल यादव बचपन में अपने पापा के साथ। (फोटोः इंस्टाग्राम)

रविवार को पूर देश ने फादर्स डे सेलिब्रेट(Fathers Day Celebration) किया है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड स्टार तक अपने पिता के बारे में लिखा या फिर उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए भावुक मैसेज सोशल मीडिया पर लिखा। ऐसे हमारे भोजपुरी स्टार्स का पीछे रहने वाले हैं। भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, अक्षरा सिंह और भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने अपने-अपने पिता को याद किया। अक्षरा सिंह और दिनेश लाल यादव ने अपने पिता की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए भावुक मैसेज लिखा। वहीं, रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Father) ने तो पिता को लेकर एक दिल को छू लेना वाला मैसेज लिखा।

अक्षरा सिंह (Akshara Singh Father)  ने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’ यह तस्वीर इससे जुड़ी यादें कुछ खामोशियां साथ भेज रही हूं पापा….आप और मां पढ़ लेना…..इस पल को, आपकी नेकी बयां करने के लिए शायद शब्द कम पड़ जाए। ईश्वर की शुक्रगुजार हूं की मुझे आप जैसे पापा मिले जिन्होंने हर कदम पर बचपन से लेकर आज तक मेरा साथ दिया और समाज की दकियानूसी सोच से लड़कर मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं एक बेटी हूं हमेशा बेटा बोल कर प्रेरित किया। दुनिया को सीखने समझने और उससे लड़ने की ताकत दी अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाया।’

यहां देखिए अक्षरा सिंह का इंस्टाग्राम पोस्ट-

वहीं, रानी चटर्जी ने पापा को याद करते हुए अपने इंस्टाग्रम पोस्ट पर लिखा,’आप जहां भी हैं खुश रहिए। आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे। लव यू पापा ये आपके सामने नहीं बोल पाई, क्योंकि वक्त ही नहीं मिला आपके साथ समय बिताने का। जब आप थे तब काम में लगी हुई थी। कम उम्र में ही काम इतना फसी की आपके साथ समय बिता ही नहीं पाई। सॉरी पापा काश वो वक्त स्मार्टफोन का जमाना होता तो सौ तस्वीर होती आपके साथ मेरी। पर आपके साथ एक तस्वीर भी नहीं है मेरे पास। मिस यू लॉट।’
यहां देखिए रानी चटर्जी का इंस्टाग्राम पोस्ट-

वहीं, दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Father) ने अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’पूरे विश्व के सबसे बेस्ट बाउजी (पापा)। बहुत मिस करता हूं।’ इसके अलावा भोजपुरी के पॉवरस्टार पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर फादर्स डे की बधाइयां दी।

दिनेश लाल यादव निरहुआ चले पटना, राजनीति करने नहीं बल्कि इस अहम काम के लिए

एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें खेसारी लाल यादव ने बताया कि क्यों नहीं किया निरहुआ का चुनाव प्रचार…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।