पूरे भारत देश में आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है आज के दिन हमारे देश को ब्रिटिश शासन से आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए हैं और इस उपलक्ष में पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत सभी लोगों ने अपने घरों के बाहर तिरंगा झंडा लहराया हुआ है.
ऐसे में आज ही के दिन भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह (Gunjan Singh) ने अपना लेटेस्ट गाना रिलीज किया है, जिसका टाइटल “देश खातिर भईनी बलिदान है”। इस गाने में गुंजन सिंह भारतीय सेना के एक जवान का किरदार निभा रहे हैं और इस गाने की वीडियो भी बेहद इमोशनल है. जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
गुंजन सिंह (Gunjan Singh) ने जीत लिया फैंस का दिल
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार गुंजन सिंह (Gunjan Singh) हमेशा ही उनकी कमाल की गायकी से सभी का दिल जीत लेते हैं. वह हमेशा ही अपने गानों के जरिए एक बड़ा मैसेज देने के लिए जाने जाते हैं. पिछले दिनों रिलीज हुए उनके बोल बम गाने कलयुग के श्रवण कुमार में वो एक आदर्श बेटा बनने की प्रेरणा देते हुए नजर आए थे. और अब एक वीर जवान के रूप में नजर आ रहे हैं. अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने के जरिए गुंजन सिंह (Gunjan Singh) हर फौजी के देश के प्रति कर्तव्य को दर्शा रहे हैं, जिसे कि हर किसी को समझना चाहिए.
‘देश खातिर भईनी गाने’ को गुंजन सिंह के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल गौतम राज काला नाग ने लिखे हैं और इसे म्यूजिक शिशिर पांडे ने दिया है.
विडियो देख इमोशनल हुए सभी फैंस
गुंजन सिंह (Gunjan Singh) के गाने की वीडियो को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में गुंजन (Gunjan Singh) अपने परिवार के दो पहलुओं को दर्शाते हैं, जिसमें की 1 ओर उनका परिवार बेहद खुशहाल जिंदगी जी रहा होता है और वहीं उसी समय जब उनका एक बेटा भारत मां की खातिर शहीद हो जाता है, तो सभी परिजनों में दुख का माहौल छा जाता है, जो की सभी दर्शकों को बेहद दुखी कर देता है. इस गाने में गुंजन सिंह के साथ रितु चौहान, रूपा जी, इनाया कश्यप, प्रीतम चौधरी और विप्लव सिंह आदि आर्टिस्ट भी नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।