Ham Hai Piya Raur Song: खेसारी लाल यादव के साथ कांवड़ ले जाना चाहती हैं काजल राघवानी, देखिए वायरल बोल बम सॉन्ग

भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का एक बोल बम सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है। इस सॉन्ग एल्बम भोले भोले बोलीं का है। सॉन्ग का नाम हम हई पिया राउर (Ham Hai Piya Raur) है। इस सॉन्ग में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव परफॉर्म किया है।

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

सावन का महीना शुरू होने में मात्र कुछ ही दिन रह गए हैं। 17 जुलाई से सावन शुरू हो जाएंगे। भगवान शिव के भक्त अपनी-अपनी कांवड़ लेकर बाबा की नगरी पहुंचेंगे। कांवड़ ले जाते वक्त शिवभक्त काफी खुशी से नाचते गाते जाते हैं। इस दौरान भोजपुरी बोल बम गीतों की धूम होती है। भोजपुरी सिंगर सावन के शुरू होने से कुछ दिन पहले से बोल बम गीत बनाना शुरू कर देते हैं और ये गीत रिलीज होते ही वायरल हो जाता है।

ऐसे ही भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का एक बोल बम सॉन्ग (Bol Bam Song) काफी वायरल हो रहा है। इस सॉन्ग एल्बम भोले भोले बोलीं का है। सॉन्ग का नाम हम हई पिया राउर (Ham Hai Piya Raur) है। इस सॉन्ग में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव परफॉर्म किया है। इसे खेसारी लाल यादव ने गाया है। हालांकि ये बोल बम गीत तीन साल पुराना है। लेकिन यूट्यूब पर काफी पॉपुलर बोल बम सॉन्ग है।

इस बोल बम सॉन्ग को मिले 2 करोड़ रुपए से ज्यादा व्यूज

हम हई पिया राउर बोल बम सॉन्ग को वेव ने अपने वीडियो प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया था। इस सॉन्ह को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा यानी 23,129,447 व्यूज मिल चुके हैं। आपको बता दें कि काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव की जोड़ी काफी पॉपुलर है। दोनों ने किसी भी फिल्म या सॉन्ग में साथ परफॉर्म करते हैं, तो उसका हिट होना तय माना जाता है। इस बोल बम के व्यूज ही दोनों की पॉपुलेरिटी साबित करते हैं।

काजल राघवानी कर रही हैं कांवड़ ले जाने की अपील

इस सॉन्ग में काजल राघवानी एक पत्नी का किरदार निभा रही हैं, जबकि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) उनके पति का किरदार निभा रहे हैं। पत्नी अपने पति से कांवड़ ले जाने और उनसे ऑफिस छुट्टी लेने के लिए बोल रही हैं। वह अकेले नहीं जा सकती हैं। कांवड़ ले जाने के लिए गेरुआ रंग की साड़ी मांग रही है।

मां गौरा की परेशानी बता रहे हैं खेसारी लाल यादव, देखिए उनका नया बोल बम सॉन्ग

यहां देखिए हम हई पिया राउर बोल बम सॉन्ग…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

View Comments (1)