Hamar Jaan Bhukhal Badi Song: शिवभक्ति में डूबे पवन सिंह, पत्नी ने रखा सोमवार का व्रत, देखिए नया बोल बम सॉन्ग

भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह का नया बोल बम सॉन्ग रिलीज हुआ। इस सॉन्ग बोल बम सॉन्ग का नाम हमार जान भुखल बाड़ी (Hamar Jaan Bhukhal Badi) है। इस बोल बम सॉन्ग को अरुण बिहरी ने लिखा है जबकि छोटू रावत ने इसका म्यूजिक दिया है।

पवन सिंह बोल बम सॉन्ग गाते हुए। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

सावन (Sawan Month 2019) का महीना शुरू हो चुका है। शिवभक्त कांवड़ लेकर भगवान शिव की नगरी में पहुंचना शुरू कर चुके हैं। कई शिवभक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार और देवघर जैसे भोले बाबा की नगरी में पहुंचने लगे हैं। वहीं, कई कांवड़ियां वापस अपने घर की ओर झूमते गाते वापसी करना शुरू कर चुके हैं। शिव नगरी में जाते वक्त कांवड़ ले जाने वाले शिवभक्त काफी खुशी से नाच-गाना कर रहे हैं। सावन के शुरू होने से कुछ दिन पहले से ही खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बोल बम सॉन्ग आने शुरू हो गए थे, अब पवन सिंह के बोल बम सॉन्ग की धूम मच रही है।

भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह का नया बोल बम सॉन्ग रिलीज हुआ। इस सॉन्ग बोल बम सॉन्ग का नाम हमार जान भुखल बाड़ी (Hamar Jaan Bhukhal Badi) है। इस बोल बम सॉन्ग को अरुण बिहरी ने लिखा है जबकि छोटू रावत ने इसका म्यूजिक दिया है। इस वीडियो डायरेक्टर ऋषि राज ने डायरेक्ट किया है। पवन सिंह के इस बोल बम सॉन्ग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पवन सिंह सॉन्ग को काफी सौम्यता और भक्तिमय तरीके से गाया है।
यहां देखिए पवन सिंह का नया बोल बम सॉन्ग- 

हमार जान भुखल बाड़ी बोल बम सॉन्ग को एक दिन पहले ही रिलीज हुआ है और इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा यानी 1,010,645 व्यूज मिल चुके हैं। सॉन्ग की कोरियाग्राफी काफी अच्छे की गई है। सॉन्ग के जरिए पवन सिंह (Pawan Singh) बता रहे हैं कि एक शख्स की पत्नी ने सावन के सोमवार का व्रत रखा हुआ है। तो वह शख्स अपनी पत्नी के लिए भगवान शिव के लिए प्रार्थन कर रहा है। वह भगवान शिव से कह रहा है कि जितना आप गौरा को मानते हैं, उससे ज्यादा मैं आपको मानता हूं। जैसे आपको पाकर मां पार्वती कुशल है, ठीक उसी तरह मेरे लिए मेरी जान यानी पत्नी ने व्रत रखा हुआ है। मैं उसके साथ जल चढ़ाने आया हूं।

भोजपुरी खलनायक संजय पांडे ने गिनाई खेसारी लाल यादव-निरहुआ की खूबियां

यहां देखिए पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और निरहुआ एक साथ काम करेंगे…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।