लक्की राजा का हॉट वीडियो सॉन्ग हऊ कामवा होई रिलीज, भोजपुरी गाने में दिखी पति-पत्नी के बीच रोमेंटिक नोंक-झोंक

भोजपुरी सिंगर लक्की राजा का नया वीडियो सॉन्ग रिलीज हो चुका है। इस वीडियो सॉन्ग का नाम 'हऊ कामवा होई' है। इसे लक्की राजा ने ही गाया है। यह सॉन्ग 5 मिनट 49 सेकंड है। इस सॉन्ग में पति और पत्नी के बीच रोमेंटिक अनबन को दिखाया गया है।

भोजपुरी सॉन्ग हउ कामवा कब होई का एक सीन। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी सिंगर लक्की राजा का नया वीडियो सॉन्ग रिलीज हो चुका है। इस वीडियो सॉन्ग का नाम ‘हऊ कामवा होई’ (Hau Kamwa Hoi) है। इसे लक्की राजा ने ही गाया है। यह सॉन्ग 5 मिनट 49 सेकंड है। इस सॉन्ग में पति और पत्नी के बीच रोमेंटिक अनबन को दिखाया गया है। दोनों के बीच प्यार भरी नोंकझोंक को दिखाया गया है। इसमें पति अपने पति को उठाती है और उसे काम करने के लिए कहती है।

इस सॉन्ग में दोनों पति और पत्नी का बोल्ड डांस दिखाया गया है। इसमें पत्नी अपने पति से सोने की आदत को लेकर सुनाती है। कुल मिलाकर ये बहुत ही रोमेंटिक और इंटरेंस्टिंग सॉन्ग है। ये सॉन्ग उन पति-पत्नियों पर आधारित है, जो काम को लेकर और पति के आलस से पत्नी परेशान रहती हैं। इस सॉन्ग को स्पीड रिकॉर्ड भोजपुरी म्यूजिक वीडियो के जरिए रिलीज किया गया है।

शादियों में डीजे पर बजते हैं लक्की राजा के सॉन्ग

आपको बता दे कि इस भोजपु(Lucky Raja Song) री सॉन्ग को शंकर सिंह ने तैयार किया और इसे कृष्णा मनमोही ने लिखा है। लक्की राजा ने भोजपुरी में कई रोमेंटिक और दर्द भरे गीत गाए हैं। लक्की राजा के सॉन्ग को बिहार और यूपी की शादियों के डीजे में काफी बजाए जाते हैं। ल्की राजा का सॉन्ग जोते पिछुआरी सईया टेक्टर से और भुइया बिछाके बोरा अब तक का सबसे हिट सॉन्ग है।

सिंगिंग के बाद एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम

आपको बता दें कि भोजपुरी एक कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने सिंगिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत की और इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इनमें खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, मनोज तिवारी सहित कई बड़े भोजपुरी स्टार्स शामिल हैं।

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का हॉट सॉन्ग हुआ वायरल

यहां देखिए लक्की राजा ये पॉपुलर सॉन्ग ‘हउ कामवा होई’…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।