Horha Ke Chana Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की हॉट केमिस्ट्री से भरा है ये सॉन्ग, देखिए शानदार गाना

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का इन दिनों इनका एक पॉपुलर सॉन्ग यूट्यूब पर काफी सुना जा रहा है। सॉन्ग का नाम होरहा के चना (Horha Ke Chana Song) है। इसमें दोनों भोजपुरी सितारों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

होरहा के चना सॉन्ग में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी डांस करते हुए। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की पॉपुलैरिटी गैर भोजपुरी लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हो रहा है। इन दोनों की जोड़ी लोगों के बीच काफी फेमस है।  भोजपुरिया जवार इन दोनों को एक साथ देखना काफी पसंद करता है। इनके गाने, फिल्में और एल्बम भी यूट्यूब पर ट्रेंड होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी वायरल होते हैं।  इन दिनों इनका एक पॉपुलर सॉन्ग यूट्यूब पर काफी सुना जा रहा है। सॉन्ग का नाम होरहा के चना (Horha Ke Chana) है। इसमें दोनों भोजपुरी सितारों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

होरहा के चना सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और  प्रियंका सिंह (Priyanka Singh Song) ने गाया है। इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने कंपोज किया है। इसे यूट्यूब पर 5 करोड़ से ज्यादा यानी 57,463,080 व्यूज मिल चुके हैं। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह एक हॉट सॉन्ग है। दरअसल ये सॉन्ग भोजपुरी फिल्म मुकद्दर का गाना है। इस सॉन्ग में  काजल राघवानी (Kajal Raghwani Song) और खेसारी लाल यादव स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं।

गाने पर झूमते दिखे फैंस

भोजपुरी गाने ‘होरहा के चाना’ में काजल राघवानी लाल साड़ी पहने हुए बेहद हॉट लग रही हैं, वहीं खेसारी लाल यादव भी वाइट डेनिम और ब्लैक जालीदार शर्ट में बहुत जंच रहे हैं।  इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस इस गाने पर सॉन्ग में झूमते हुए नजर आ रहे हैं। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये गाना सबसे ज्यादा सुने जाने वाले गानों में से एक है।

गुंजन पंत और खेसारी लाल यादव की शानदार केमिस्ट्री से भरा है यह छठ गीत 

यहां देखिए, काजल राघवानी और खेसारी लाल याजव का पॉपुलर सॉन्ग होरहा के चना…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।