Jab Sarkal Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये रोमेंटिक सॉन्ग हुआ ट्रेंड, मिले इतने करोड़ व्यूज

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म मुकद्दर (Muqaddar) के एक सॉन्ग को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। इस सॉन्ग का नाम जब सरकल (Jab Sarkal) है। यूट्यूब पर इसे 15,120,695 बार देखा जा चुका है।

  |     |     |     |   Updated 
Jab Sarkal Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये रोमेंटिक सॉन्ग हुआ ट्रेंड, मिले इतने करोड़ व्यूज
जब सरकल सॉन्ग में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव की फिल्म मुकद्दर (Muqaddar) के एक सॉन्ग को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। इस सॉन्ग का नाम जब सरकल (Jab Sarkal) है। यूट्यूब पर इसे 15,120,695 बार देखा जा चुका है। इस सॉन्ग में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। जितना ये गाना यूट्यूब पर सुपरहिट हो रहा है, उतनी ही सुपरहिट ये फिल्म भी हुई थी।

भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Khesari Lal Yadav Kajal Raghawani) की जोड़ी काफी पॉपुलर है। कहा जाता है जिस भी फिल्म में जोड़ी होती है, उसका सुपरहिट होना तय है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। जब सरकल जाला सॉन्ग में एक रोमेंटिक सॉन्ग है, जिसे लखनऊ के अम्बेडकर पार्क शूट किया गया है।

यहां देखिए खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का जब सरकल सॉन्ग-

इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh Song) ने गाया है। इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने कंपोज किया है और इसे बोल अरविंद तिवारी ने लिखे है। आपको बता दें कि जिस तरह ये सॉन्ग को काफी पॉपुलर है उतनी ही यह फिल्म भी सुपरहिट हुई थी।

दोनों साथ की ये फिल्में

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव  (Khesari Lal Yadav Song) और काजल राघवानी ने कुली नं. 1, मेहंदी लगा कर रखना, दुल्हन गंगा पार के,  हम है हिंदुस्तानी सहित कई फिल्में की हैं। ये सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। इसके अलावा दोनों ने कई एल्बम में भी साथ काम किया है।

खेसारी लाल यादव ने इस वजह से नहीं मनाया अपने बेटे का बर्थडे

यहां देखिए खेसारी लाल यादव की जिंदगी का कड़वा सच क्या है…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply