इस भोजपुरी फिल्म में जय वीरू का किरदार निभाएंगे निरहुआ और सलीम फेंकू, डायरेक्ट सुब्बा राव ने बताई कहानी

भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की फिल्म 'जय-वीरू' बहुत ही जल्द लोगों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुब्बा राव गोसांग हैं।

  |     |     |     |   Updated 
इस भोजपुरी फिल्म में जय वीरू का किरदार निभाएंगे निरहुआ और सलीम फेंकू, डायरेक्ट सुब्बा राव ने बताई कहानी
फिल्म जय वीरू के एक सीन में दिनेश लाल यादव और सलीम फेंकू। (फोटोः इंस्टाग्राम)

भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की फिल्म ‘जय-वीरू’ बहुत ही जल्द लोगों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुब्बा राव गोसांग हैं। डायरेक्टर सुब्बा राव ने फिल्म जय वीरू के बारे में बताया हैं। इस फिल्म में निरहुआ के अपॉजिट आम्रपाली दुबे ही हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में जय की भूमिका दिनेश लाल यादव और वीरू का किरदार हैदराबाद के सुपरस्टार मस्त अली सलीम फेंकू निभा रहे हैं।

सुब्‍बा राव ने कहा कि फिल्‍म की कहानी आज के दौर में काफी फिट बैठती है। फिल्‍म में लास्‍ट तक कॉमेडी होगी और साथ-साथ एक्‍शन और इमोशनल सीन आते रहेंगे। दोनों रोड साइड रोमियो की तरह हैं। लेकिन अन्‍याय वे सहन नहीं करते और न्‍याय के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। जिंदगी एन्जॉय करने के लिए है। उन्होंने इसी को लेकर कहानी लिखी है। उन्‍होंने कहा कि वे हैदराबाद से आते हैं, इसलिए वहां शूट करने में सहुलियत होती है।

यहां देखिए दिनेश लाल यादव का इंस्टाग्राम पोस्ट

हैदराबाद में निरहुआ-आम्रपाली दुबे की फैन फॉलोइंग

सुब्बा राव ने कहा कि यहां निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फैन फॉलोइिंग काफी है। तभी जब हम माधवपुर नाम के जगह पर शूट करने पहुंचे, तो वहां निरहुआ को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उन्‍होंने कहा कि वह हमेशा नई कहानियां लिखते हैं और नई चीजें करने में विश्‍वास करते हैं। फिल्म को मुस्कान मूवीज और सरकार प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है।

दिनेश लाल यादव के साथ की आठ फिल्में

आपको बता दें कि सुब्बा राव और दिनेश लाल यादव ने एक साथ मिलकर 8 फिल्‍में की हैं। इन सभी फिल्‍मों को दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिला और सभी फिल्‍में सुपरहिट रहीं। निर्माता नासिर जमाल को लेकर सुब्‍बाराव ने कहा कि उनकी वजह से मैं 12 साल से भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में हूं। वे उन्हे भोजपुरी में लाए।

फिल्म में ये किरदार

गौरतलब है कि भोजपुरी फ़िल्म ‘जय वीरू’ के निर्माता नासिर जमाल और इरफान जफर (मंटो) हैं। फिल्‍म के लेखक और निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग हैं। फिल्‍म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, हैदराबाद के सुपर स्‍टार मस्‍त अली (सलीम फेकू), आम्रपाली दुबे, निशा सिंह, प्रकाश जैश, आर के मामा, तबर, गोपाल राय, रागिनी, मंटो और नरेंद्र शर्मा लीड रोल में हैं।

यहां देखिए किस भोजपुरी स्टार को होट मानती हैं एक्ट्रेस निधी झा…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply