VIDEO: काजल राघवानी ने अपने भैया के साथ बनाए मस्ती से भरे दो वीडियो, पंजाबी कुड़ी बन जीता फैंस का दिल

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani Video) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर तीन मजेदार वीडियो बनाए हैं। इनमें से एक वीडियो देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी जबकि दूसरे वीडियो में वह एक गाने पर रिएक्शन दे रही हैं और तीसरे गाने में वह पंजाब की कुड़ी के किरदार में पंजाबी बोलती हुई नजर आ रही हैं।

काजल राघवानी और विकास सिंह बिरप्पन। (फोटोः वीडियो स्टिल)

भोजपुरी की सबसे हॉट एक्ट्रेस और डांसिंग क्वीन काजल राघवानी (Kajal Raghwani Video) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी रूटीन लाइफ के हर छोटे-बड़े पलों की तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए हैं। इस वीडियो में वह एक शख्स के साथ दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इस शख्स के साथ मिलकर तीन मजेदार वीडियो बनाए हैं। इनमें से एक वीडियो देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी जबकि दूसरे वीडियो में वह एक गाने पर रिएक्शन दे रही हैं और तीसरे गाने में वह पंजाब की कुड़ी के किरदार में पंजाबी बोलती हुई नजर आ रही हैं।

काजल राघवानी  (Kajal Raghwani  Instagram Post) इस इंस्टाग्राम वीडियो में  भोजपुरी इंडस्ट्री के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और मैनेजर विकास सिंह बिरप्पन के साथ हैं। वह एक वीडियो में एक फनी जोक को रिक्रिएट किया है। इसमें काजल राघवानी एक बच्चे के किरदार में हैं और भोजपुरी में कहती हैं, ‘दादा जी ये बच्चे कैसे होता हैं?’ इस सवाल पर विकास सिंह बिरप्पन कहते हैं, ‘आसमान से एक परी आती है और नीचे छोड़कर चली जाती है।’ इस जवाब पर रिएक्शन देते हुए काजल राघवानी धीरे से कहती हैं, ‘तो क्या सुहागरात वाला सिस्टम खत्म हो गया है।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने विकास सिंह बिरप्पन भैया को पता ही नहीं था की आगे का लाइन क्या हैं।

सुनील ग्रोवर सॉन्ग को रिक्रिएट

वहीं, दूसरे वीडियो में काजल राघवानी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के एक सॉन्ग मेरे हस्बैंड मुझसे प्यार नहीं करते पर परफॉर्म कर रही हैं। वह इसे करती हुईं काफी प्यारी लग रही हैं और अपनी दिलकश अदाएं दिखाएं रही हैं। ये वीडियो देखकर भी आपके चेहर पर मुस्कान आ जाएगी

यहां देखिए काजल राघवानी का पंजाबी कुड़ी वाला वीडियो-

खेसारी लाल यादव-काजल राघवानी के इस रोमेंटिक सॉन्ग की धूम

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।