भोजपुरी फिल्म ‘काजल’ का ट्रेलर 26 अप्रैल को होगा रिलीज, आइटम नंबर करती दिखेंगी आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी

भोजपुरी के पॉपुलर एक्टर और मिस्टर बिहार के नाम से फेमस आदित्य मोहन और एक्ट्रेस की काजल यादव की फिल्म 'काजल' का ट्रेलर 26 अप्रैल को लॉन्च होगा। फिल्ममेकर्स का कहना है कि फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ सोशल मैसेज भी देगी।

भोजपुरी फिल्म काजल का पोस्टर।

भोजपुरी के पॉपुलर एक्टर और मिस्टर बिहार के नाम से फेमस आदित्य मोहन और एक्ट्रेस की काजल यादव की फिल्म ‘काजल’ का ट्रेलर 26 अप्रैल को लॉन्च होगा। फिल्म के डायरेक्टर ब्रज भूषण ने इसकी जानकारी दी है। ब्रज भूषण भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत बड़े और पॉपुलर डायरेक्टर माने जाते हैं। आपको बता दें कि काजल यादव इस साल भोजपुरी फिल्म  मोहब्बत से डेब्यू किया था।

फिल्म ‘काजल’ एक वीमेन ओरिएंटेड फिल्म है। फिल्ममेकर्स का कहना है कि फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ सोशल मैसेज भी देगी। फिल्म में महिलाओं के प्रति परिवार और समाज में होने वाले भेदभाव के मुद्दे को उठाया गया है। फिल्म के केंद्र में एक्ट्रेस काजल यादव होंगी। फिल्म में आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी का स्पेशल अपीरयेंस है।

काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे करेंगी आइटम नंबर

आपको बता दें कि फिल्म में दो आइटम सॉन्ग हैं, जिसमें से एक काजल राघवानी पर फिल्माया गया है जबकि दूसरा आम्रपाली दुबे पर है। आम्रपाली दुबे और फिल्म के एक्टर आदित्य मोहन के आइटम सॉन्ग की तस्वीर भी सामने आई है। फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस करने पर आम्रपाली दुबे ने कहा कि वह नई एक्ट्रेस के सपोर्ट के लिए इस फिल्म में आई हैं।

आइटम नंबर करने पर ये बोली आम्रपाली दुबे

दरअसल, फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस देने पर आम्रपाली दुबे कहना था कि अगर फिल्म में कोई नया एक्टर या एक्ट्रेस होते हैं, जो नए हैं या थोड़े कम पॉपुलर हैं, उनकी फिल्म देखने ज्यादा लोग नहीं आते है, अगर उनके आने से फिल्म देखने ज्यादा लोग आते हैं, तो एक्टर और एक्ट्रेस को मॉटीवेशन मिलता है। ये फिल्म और एक्टर-एक्ट्रेस के लिए बहुत अच्छा साबित होता है।

आदित्य मोहन की ये फिल्में भी होगी रिलीज

फिल्‍म में काजल यादव और आदित्‍य मोहन के अलावा पुष्‍पा शुक्‍ला, शम्‍स आगाज मुख्‍य भूमिका में हैं। आदित्य मोहन की आने वाले दिनों में फिल्‍म ‘टक्‍कर’ और ‘परिवार के बाबू’ भी जल्‍द ही रिलीज होगी।

यहां देखिए आम्रपाली दुबे और आदित्य मोहन की तस्वीरें-

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।