भोजपुरी सिनेमा की बैकग्राउंड सिंगर कल्पना पतोवारी (Kalpna Patowary Songs) ने अपनी मधुर आवाज से भोजपुरी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और देश की कई क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी आवाज से लाखों दिलों को जीत चुकी हैं। जब भी कल्पना पतोवारी का कोई भी गाना रिलीज होता है, तो यूट्यूब पर धमाल मचा ही देता हैं। कल्पना खास कर अपने भक्ति गानों के लिए जानी जाती है। तीज, नवरात्री, होली, दिवाली चाहे कोई भी त्योहर कल्पना पतोवारी के गाने लॉन्च होना तय है। उनके सॉन्ग लॉन्च होते ही रिकॉर्ड्स तोड़ने लगते हैं।
कल्पना पोतवारी का एक दर्द भरा सॉन्ग जबसे पियवा गईले परदेश (Piyawa Gaile Pardesh) दर्शको के बीच काफी पसंद किया जा रहा हैं। इस गाने के बोल इतने दर्द भरे है कि आपकी भी आंखे भर आएंगी। जैसे की आप वीडियो में देख पा रहे हैं ,कल्पना के पति परदेश काम के सिलसिले में गए हैं। कल्पना अपने पति की याद में गाते हुए कहती है जब से पिया जी प्रदेश गए ,जी लगता नहीं लगता है। पागल जैसा वेश हो गया है,और कहती हैं कि पिया के बिना इन सारे सोल्हा सिंगार का कोई फायदा नहीं। और हर काम करते वक्त अपने पति की याद में डूबी रहती हैं और पूरे दिन याद कर-कर रोती रहती हैं।
यहां देखें कल्पना पटवारी का दर्द भरा भोजपुरी गाना
आपको बता दे की सॉन्ग के बोल रंजीत चित्रगण ने दिए है और इसका म्यूजिक सिसिर पांडेय ने कंपोज किया है। गाने को कल्पना ने अपनी बेहतरीन आवाज़ में गाया है। यही वजह है की गाने को अब तक यूट्यूब पर 685,803 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खास बात आपको बता दें कि कल्पना अपने फॉल्क सिंगिंग के लिए बहुचर्चित हैं। कल्पना पतोवारी (Kalpna Patowary Bollywood Song) ने बॉलीवुड में ‘गन्दी बात’, ‘बिल्लू भयंकर’, ‘इश्क़ से मीठा’, ‘प्यार का टेस्ट’ जैसे कई हिट सॉन्ग दिए है।
निरहुआ ने छोड़ा काजल राघवानी का साथ, तो एक्ट्रेस ने ऐसे बयां किया अपना दर्द
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में देखें कल्पना पटवारी ने खोले भोजपुरी सिनेमा के राज अश्लीलता पर दिया बयान