खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये सॉन्ग यूट्यूब पर बना ट्रेंड, यूट्यूब मिले 39 लाख से ज्यादा व्यूज

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव की फिल्म 'हम है हिंदुस्तानी' का सॉन्ग यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया है। इस सॉन्ग का नाम 'कटिहा जनि फोन' है। यूट्यूब पर इसे 3,946,737 लोग देख चुके हैं।

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘हम है हिंदुस्तानी’ (Hum Hai Hindustani) का सॉन्ग यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया है। इस सॉन्ग का नाम ‘कटिह जनि फोन’ है। यूट्यूब पर इसे 3,946,737 लोग देख चुके हैं। इस सॉन्ग में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। जितना ये गाना यूट्यूब पर सुपरहिट हो रहा है, उतनी ही सुपरहिट ये फिल्म भी हुई थी।

वैसे को खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Khesari Lal Yadav Kajal Raghawani) की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है। लेकिन इस गाने में दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है। कटिह जनि फोन सॉन्ग में दोनों एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के किरदार में दिखाई दिए। इस सॉन्ग के बोल को पवन पांडे ने लिखा है। इसे खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके म्यूजिक को अविनाश झा घुंघरू ने कंपोज किया है और म्यूजिक वीडियो देव पांडे ने डायरेक्ट किया है।

यहां देखिए कटिहा जनि फोन सॉन्ग-

इस फिल्म को पल्लव रोहन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अलावा संभावना सेठ और अवधेश मिश्रा भी लीड रोल में थे। आपको बता दें कि ईद मौके पर खेसारी लाल यादव की फिल्म कुली नं. 1 (Coolie No. 1) रिलीज हुई है। फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के सॉन्ग को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के कई सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड भी बने।

फिल्म की कहानी दिल छू लेने वाली

इस फिल्म की कहानी उन बुजुर्गों की है, जिन्हें उनके बच्चे बुढ़ापे में घर से निकाल देते हैं। फ़िल्म में खेसारीलाल यादव अनाथ की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जिसकी जर्नी फिल्म के अंदर दिल को छू लेने वाली है।  फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलने से  इसके प्रोड्यूसर सुरेंद्र प्रसाद और डायरेक्टर लालबाबू पंडित सहितत  फिल्म की पूरी कास्ट काफी एक्साइटेड है।

अरविंद अकेला कल्लु-रितेश पांडे की हिट फ़िल्मों पर ये क्या कह गए खेसारी लाल यादव

यहां देखिए  खेसारी लाल यादव से जुड़ा हुआ वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।