पत्नी को नहीं आता खाना बनाना, सिर्फ टिकटोक पर बनाती है वीडियो, देखिए समर सिंह-कविता यादव का भोजपुरी फनी सॉन्ग

भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर समर सिंह और कविता यादव का नया सॉन्ग लॉन्च हुआ है। इस सॉन्ग का नाम खनवा बनावे ना ठीकठाक से वीडियो बनावे ले टिकटोक पे (Khanwa Banave Na Thikthak Se Video Banave Le Tiktok Pe) है। इस सॉन्ग को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है।

भोजपुरी सॉन्ग में समर सिंह और कविता यादव। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर समर सिंह और कविता यादव का नया सॉन्ग लॉन्च हुआ है। इस सॉन्ग का नाम खनवा बनावे ना ठीकठाक से वीडियो बनावे ले टिकटोक पे (Khanwa Banave Na Thikthak Se Video Banave Le Tiktok Pe) है। इस सॉन्ग को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है। ये बहुत ही फनी और इंटरेस्टिंग सॉन्ग है। इसे आदिशक्ति म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर 27 अगस्त को लॉन्च किया है। इसके बोल आलोक यादव ने लिखे हैं, जबकि इसक म्यूजिक ऑन पार्टी और एडीआर आनंद ने दिया है।

खनवा बनावे ना ठीकठाक से वीडियो बनावे ले टिकटोक पे सॉन्ग को महज एक दिन में ही एक लाख से ज्यादा यानी 179,517 व्यूज मिल चुके हैं। इस सॉन्ग में समर सिंह और कविता यादव ही परफॉर्म ही परफॉर्म कर रहे हैं। सॉन्ग म्यूजिक काफी जबरदस्त है। इसका पिक्चराइजेशन भी शानदार तरीके से किया गया है। इस सॉन्ग को टिकटोक पर वीडियो बनाने वाली शादीशुदा औरतों पर तंज के तौर पर भी देख सकते हैं। सॉन्ग की शुरुआत शानदार अर्केस्ट्रा म्यूजिक और एक महिला के टिकटोक वीडियो(TikTok Video) बनाने से होती है।

सॉन्ग में दिखी पति-पत्नी की नोकझोंक

इस सॉन्ग के जरिए समर सिंह (Samar Singh Song) और कविता यादव एक पति और पत्नी के बीच की बहस को दिखाते हैं, जिसमें पति अपनी पत्नी को टिकटोक पर वीडियो बनाने के लिए मना कर रहा है। उसे पीटता है और उसका मोबाइल तोड़ देता है। वीडियो में पति जब उसका मोबाइल तोड़ता है तो पत्नी ऐसा करने की वजह पूछती है। इस पर पति अपनी पत्नी से गुस्से से कहता है कि वह पूरे दिन मोबाइल में लगी रहती है और कोई काम नहीं करती है। पत्नी कहती है कि मेरा इंटरनेट पर मेरा स्टाइल देख कर तुमने मेरा मोबाइल तोड़ दिया। पीट कर मेरा शरीर लाल कर दिया। इस पति कहता है कि क्या मैं तुम्हारी आरती उतारूं। तुझे खाना बनाने तो आता नहीं है और टिकटोक पर वीडियो बनाती है।

Piya Ke Akbari Me Song: खेसारी लाल यादव-काजल राघवानी का स्टेज परफॉर्मेंस हुआ वायरल, देखिए ये डांस वीडियो

यहां देखिए समर सिंह और कविता यादव का नया सॉन्ग… 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।