भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे इंसान भी हैं। हमने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में आपको बताया था खेसारी लाल यादव ने एक संस्था रजिस्टर करा रखी है जिसके तहत कमजोरों की मदत करते हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक़ खेसारी लाल यादव ने तय किया है कि वे रोजाना एक क्विंटल ग्लूकोज मुजफ्फरपुर में इंसेफ्लाइटिस हुए पीढ़ितों को दान देंगे।
जैसा की हम सभी जानते हैं बिहार के मुज्जफरपुर में प्रति दिन चमकी बुखार की वजह से कई बच्चों की जान जा रही है। सरकार की अपनी तरफ से वो सारे कार्य कर रही है जो उनके हाथ में हैं। इन सब में खेसारी लाल यादव ने आगे बढ़कर मदत का हाथ बढ़ाया है। खेसारी पीढ़ितों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे हुए थे और लगातार बिगड़ रही स्तिथि का जायजा भी लिया।
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Song) ने मीडिया से बात करते हुए कहा – अपनी आंखों के सामने बच्चों को तड़प – तड़प कर मरते देखना, किसी भी मां बाप के लिए कितना कष्टकारी होगा, ये वही समझ सकते हैं। मुझसे अस्पताल में भर्ती बच्चों की पीड़ा देखी नहीं गई। सच में स्थित बेहद भयावह है। इस बीमारी से जो बच्चे अब तक मर चुके हैं, हम उनके परिजनों के लिए दुख में दुखी हैं और उनके लिए हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। और जो बच्चे अभी इस बीमारी से लड़ रहे हैं, उनकी सहायता के लिए 1 क्विंटल ग्लूकोज की व्यवस्था हमारे ओर से होगी। हम इंसानियत के नाते अन्य लोगों से भी अपील करते हैं कि वे भी इन बच्चों की मदद के लिए सामने आये। सरकारी व्यवस्था मासूमों का जान बचाने में विफल है। इसलिए हमें आगे आकर इनके लिए कुछ करना चाहिए।
बता दें कि इस तरह की कई मदत कई बार खेसारी ने की है। खेसारी ने कई गावं गोद ले रखे हैं। हालही में न्यूज़ ये भी आई है कि खेसारी लाल यादव ने गुजरात में रहने वाले कुछ गरीब बिहारी बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है।
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें खेसारी लाल यादव की जिंदगी का कड़वा सच…