कंधे पर गंगाजल लेकर शिवभक्त पैदल ही निकल जाते हैं भगवान शिव के दर्शन करने के लिए और ज्योतिर्लिंगों पर गंगाजल चढाने के लिए। हिन्दू धर्म की इस परम्परा को हम कांवड़ यात्रा (Kawad song) कहते हैं। अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं इस महात्योहार को। उसके बाद सभी जुट जाएंगे शंकर भगवान को मनाने के लिए।
कांवड़ यात्रा का भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) में भी अपना बहुत बड़ा महत्व है। भोजपुरी के कई गायकों ने इस ख़ास दिन पर गाने भी बनाए हैं। फिलहाल हम यहां बात कर रहे हैं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की। हालही में खेसारी लाल यादव ने साल 2019 का पहला कांवड़ गाना रिलीज किया है। इस गाने को यूट्यूब पर दर्शकों का ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है। गाने के बोल हैं सरदिया हो जाई ए राजा (Saradiya Ho jai A Raja) । अब तक इस सॉन्ग को 598,968 बार देखा जा चुका है। लोटस म्यूजिक कम्पनी के बैर्नर तले इस वीडियो को लॉन्च किया गया है।
खेसारी लाल यादव की भोजपुरी में एंट्री भक्ति गीत के साथ ही हुई थी। धीरे धीरे इन्हे इतना प्यार दिया गया कि खेसारी ने एक्टिंग करनी भी शुरू कर दी। आलम ये है कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी के सुपरस्टार बन चुके हैं। इनके गाने इनकी फ़िल्में यूट्यूब पर रोजाना ही रिकॉर्ड बनाते हैं।
वीडियो में देखें खेसारी लाल यादव का सॉन्ग सरदिया हो जाई ए राजा
हिंदी रश डॉट कॉम (Hindirush.com) ने जब खेसारी से ये पूछा था कि वे भोजपुरी के उन एक्टरों के लिए क्या सोचते हैं जिन्होंने अभी शुरुवात की है ? जवाब में सुपरस्टार ने कहा – देखिए सभी अपना काम कर रहे हैं। सभी की अपनी पहचान है। हालाँकि मेरे पास अभी समय नहीं है कि मैं इनकी फिल्में देख सकूँ। लेकिन सुनता हुँ कि अच्छा काम कर रहे हैं सभी। देखिए सड़क जो हैं ना वो खाली है । जो जितनी तेज दौड़ेगा उतना तेज लाइफ में आगे जाएगा। मेरी तरफ से इन सभी अभिनेताओं को बधाई ।
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें खेसारी लाल यादव की जिंदगी का कड़वा सच