खेसारी लाल यादव और पवन सिंह कमाई के मामले में देते हैं बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर, दोनों की है करोड़ों की संपत्ति

Bhojpuri: ये बात किसी से छिपी नहीं है कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हों या पवन सिंह (Pawan Singh), दोनों ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. दोनों ने ही अपनी मेहनत और लगन के बलबूते से काफी स्टारडम हासिल किया है. आज हम आपको बताएंगे कि कमाई के मामले में खेसारी (Khesari Lal Yadav) और पवन में से कौन ज्यादा अमीर है.

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह

Khesari Lal Yadav And Pawan Singh: आज के समय में भोजपुरी जगत का बोलबाला है. जब भी इस इंडस्ट्री की चर्चा होती है तो पवन सिंह (Pawan Singh), खेसारी लाल यादव, रानी चटर्जी, दिनेश लाल यादव, रवि किशन, मोनालिसा और मनोज तिवारी जैसे स्टार्स का नाम जहन में आता है. भोजपुरी के कुछ स्टार्स राजनीति में अपना परचम लहरा रहे हैं तो कुछ बड़े पर्दे पर लोगों के चहेते हैं. इसी कड़ी में सुपरस्टा पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव का नाम आता है. ये दोनों सितारे न सिर्फ फिल्मी गलियारों में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के रईस लोगों में भी गिने जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कमाई के मामले में खेसारी (Khesari Lal Yadav) और पवन में से कौन ज्यादा अमीर है.  

खेसारी की कमाई:

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हों या पवन सिंह (Pawan Singh), दोनों ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. दोनों ने ही अपनी मेहनत और लगन के बलबूते से काफी स्टारडम हासिल किया है. बात करें खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के कमाई की तो ये स्टार अपनी फिल्मों के लिए अच्छी खासी रकम वसूलते हैं. एक मीडिया रिपॉर्ट के अनुसार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक फिल्म के लिए मेकर्स से 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. खेसारी लाल 12 से 15 करोड़ की संपत्ति के मालिक भी हैं. यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: कौन है खेसारी लाल यादव की ‘बेटी’ जिसका अश्लील वीडियो हुआ वायरल? जानिए अनसुनी बातें

पवन की कमाई:

वहीं पवन सिंह (Pawan Singh) की बात करें तो 11 साल की उम्र से ही फिल्मी जगत में कदम रखने के बाद एक्टर ने खूब शोहरत बटोरी है. बचपन से ही कड़ी मेहनत के बदौलत आज पवन ने भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. उनकी कमाई की बात करें तो एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पवन (Pawan Singh) एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पवन सिंह की नेटवर्थ करीबन 30 से 37 करोड़ के आस पास है. आपको बता दें, इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी बेटी को लेकर काफी परेशान हैं. एक्टर के विरोधियों ने उनकी बेटी की फोटो और नाम का एक गाने में इस्तेमाल किया है. जिसे लेकर वो काफी नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऐसा करने वालों को जमकर लताड़ा भी है.

यह भी पढ़ें: फिल्मों को हिट कराने के लिए करते हैं ये स्टार्स अजीबोगरीब टोटके, देखिए लिस्ट में कौन-कौन है शुमार

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.