Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव के गाने ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ ने आते ही तहलका मचा दिया है. खेसारी लाल यादव का ये गाना बंगाल और बिहार के दर्शको के लिए बनाया गया है. गाना ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ के लिए सारेगामा भोजपुरी द्वारा सोमवार को कोलकाता में देशबंधु नगर के कन्वेशन सेंटर में एक प्रमोशन प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया था. जहां खेसारी लाल यादव, अर्शिया अर्सी और सारेगामा हम भोजपुरी के एमडी बद्रीनाथ झा ने पत्रकारों के साथ बातचीत की. यह भी पढ़ें: ट्रेडिशनल ऑउटफिट में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का बोल्ड लुक, देखें एक से बढ़कर एक तस्वीर
खेसारी लाल यादव ने कहा कि बंगाल और बिहार का एक दूसरे से काफी पुराना संबंध रहा है, जिसे समर्पित हमारा यह गाना ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ है. हमारा गाना रिलीज हो चुका है और यह खूब सुना भी जा रहा है. यह भोजपुरी और बांग्ला भाषा के लिए भी गौरव की बात है. खेसारी ने आगे ये भी कहा कि वो हमेशा ही कुछ नया करना चाहते हैं. यह भी पढ़ें: ‘HBD Soha Ali Khan: नवाब खानदान से ताल्लुख रखने वाली सोहा अली खान कभी बैंक में करती थीं नौकरी, जानें खास बातें
बता दें, गाना ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. इसके म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ बांग्ला अभिनेत्री अर्शिया अर्सी नजर आ रही हैं. दोनो की केमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. प्रोड्यूसर जेएस तिवारी और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और म्यूजिक आर्या शर्मा का है. वहीं, ऐसा पहली बार हुआ है, जब भोजपुरी और बांग्ला संगीत का समागम देखने मिल रहा है, जिसकी पहल अपने अनूठे संगीत को लेकर चलने वाले सारेगामा हम भोजपुरी ने की है. यह अपने आप में नया प्रयोग था. यह भी पढ़ें: Neha Malik: नेहा मलिक की अदाओं ने बनाया फैंस को दीवाना, बोल्ड पोज देते हुए करवाया फोटोशूट
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: