दिलवालों के लिए दयावान हूं दरिंदो के लिए शमशान हूं … खेसारी लाल यादव का ये डायलॉग उनकी आगामी फिल्म कुली नंबर 1 से है। कुली नंबर 1 फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चूका है जिसे दर्शकों का ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है। ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर एक खुशी खबर है। कुली नंबर 1 फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U सर्टिफिकेट दे दिया। इसे हम खुशी की बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जल्दी किसी भोजपुरी फिल्म को U सर्टिफिकेट सेंसर बोर्ड नहीं देता लेकिन इस फिल्म की कहानी और शुद्धता को ध्यान में रखते हुए सेंसर बोर्ड ने ये फैसला लिया है। खेसारी लाल यादव की कुली नंबर 1 फिल्म में किसी भी प्रकार की कोई अश्लीलता नहीं है इसलिए इस फिल्म को सहपरिवार देखा जा सकता है।
ज्यादातर भोजपुरी फिल्मों को U/A सर्टिफिकेट ही मिलता है क्योंकि इन फिल्मों में कुछ हद तक हिंसा के दृश्य होते हैं। डबल मीनिंग वाले डायलॉग होते हैं। अश्लीलता होती है। ऐसी फिल्मों को 12 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही देख सकते हैं। ऐसे में कुली नंबर 1 फिल्म को U सर्टिफिकेट मिलना खेसारी लाल यादव के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। खेसारी लाल यादव ने कहा – सेंसर बोर्ड की कमेटी का आभार, यह हमारी फिल्म के लिए बड़ी बात है, क्योंकि U सर्टिफिकेट सबको नहीं मिलता है। जो हमें सेंसर बोर्ड ने दिया है। हम उनको धन्यवाद देते हैं। हमारी भोजपुरी फिल्म का स्तर अब बदल गया है, तभी तो सेंसर बोर्ड ने हमें यह सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म में कोई अश्लीलता नहीं है, इसलिए मेरी अपील होगी कि जब भी यह फिल्म रिलीज हो दर्शक जरूर सिनेमाघरों पूरी परिवार के साथ फिल्म देखें।
कुली नंबर 1 फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक रईस खानदान के एकलौते बेटे की है जो एक वृद्धा आश्रम बचाने के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करता है।
खेसारी यादव ने की काजल राघवानी के लिए लाखों की शॉपिंग