पुलवामा हमले को 20 घंटे बीत चुके हैं। 40 शहीदों का जख्म झेला नहीं जा रहा। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की ना केवल निंदा की है बल्कि भावुक भी हो गए। खेसारी लाल यादव ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे उन्होंने देश के लोगों को शहीदों के लिए एक दिन जागने की विनती की है। वीडियो में खेसारी लाल यादव ने आर्मी की वर्दी पैन रखी है। खेसारी यादव कह रहे हैं ‘मै चाहता था कि मै अपने दिल की बातें आपसे अकेले में करूँ। कभी कभी हम किसी नेता के लिए पूरा बिहार बंद कर देते हैं। एक बार आप लोगों ने मेरे लिए भी बिहार बंद कर दिया था। मुझे खुशी है कि आप मुझे इतना प्यार करते हैं। लेकिन क्या हम देश के इन शहीद जवानों के लिए एक दिन का मौन व्रत नहीं रख सकते। वो जगते हैं तो हम सोते हैं लेकिन आज दुश्मनो ने उनको सदा के लिए सुला दिया। हमारे मन में हमारे दिल में वो हमेशा ज़िंदा रहेंगे। दुश्मनों ने आज उनको हमेशा के लिए सुला दिया तो क्या हम उसके लिए एक दिन जाग नहीं सकते?’
अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए खेसारी लाल यादव कहते हैं ‘मै उन सभी भारत वासियों से गुजारिश करता हूँ जो मुझे चाहते हैं, जो मुझे जानते हैं, जो मुझे लव करते हैं। हर चीज भुलाके एक दिन के लिए सैनिको के लिए जग जाओ। मै ये नहीं चाहता कि कोई बंदी हो। मै चाहता हूँ आज हर एक आदमी अपना काम छोड़कर उन शहीदों के बारे में कुछ सोचे। कोई नेता अभिनेता उनके लिए नहीं आता। सब लोग छोटी-छोटी पोस्ट बनाकर डालेंगे मै जानता हूँ। लेकिन जब देश की बात आती है तो लोगों को लगता है कि मै आगे क्यों आऊं। जिन्होंने धोखे से हमला किया वो कायर है।’
बता दें कि इस समय खेसारी लाल यादव बागी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में खेसारी लाल ने एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई है।
देखें खेसारी लाल यादव की तस्वीरें
वीडियो में देखें खेसारी लाल यादव ने की काजल राघवानी के लिए लाखों की शॉपिंग