Bhojpuri Song: छठ गीत के बाद खेसारी लाल यादव का नया सैड सॉन्ग लॉन्च, कुछ ही देर में मिले लाखों व्यूज

भोजपुरी के पॉपुलर एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का छठ गीतों के बाद अब शानदार म्यूजिक के साथ एक सैड नंबर लॉन्च हुआ है। गाने का नाम नवंबर में चल जईबू जान (November Mein Chal Jaibu Jaan) है।

  |     |     |     |   Updated 
Bhojpuri Song:  छठ गीत के बाद खेसारी लाल यादव का नया सैड सॉन्ग लॉन्च, कुछ ही देर में मिले लाखों व्यूज
खेसारी लाल यादव की तस्वीर। (फोटोः इंस्टाग्राम)

भोजपुरी के पॉपुलर एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का छठ गीतों (Chhath Geet 2019) के बाद अब शानदार म्यूजिक के साथ एक सैड नंबर लॉन्च हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उनका ये सॉन्ग आज सुबह लॉन्च हुआ है। यह गाना उनके यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर लॉन्च हुआ है। गाने का नाम नवंबर में चल जईबू जान (November Mein Chal Jaibu Jaan) है। इसे उन्होंने काफी खूबसूरती के साथ गाया है। इसका म्यूजिक बहुत ही जबरदस्त है।

सॉन्ग नवंबर में चल जईबू जान के बोल अजित हलचल ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक आशिष वर्मा ने कंपोज किया है। गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में इसे लाखों बार सुना जा चुका है। ये सॉन्ग ऑडियो वर्जन में लॉन्च हुआ है। इसे अब तक 3 लाख से ज्यादा यानी 368,926 बार सुना जा चुका है। खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Song) इस गाने के जरिए एक प्रेमी की व्यथा बता रहे हैं जिसमें उसकी प्रेमिका की शादी किसी और से होने वाली है और वह इस सदमें है।

खेसारी लाल यादव ने गाने के जरिए कहा ये

इस गाने में प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है कि नवंबर में तुम चली जाओगी, दिसंबर में यह शरीर नहीं रहेगा। वह कहते हैं कि तुमने वादा किया था कि हम दोनों जिंदगी भर साथ रहेंगे। फिर ऐसा क्या हुआ जो ये वायदा आप ने तोड़ दिया। मैंने तुम्हे दिल में रखा और मौका मिला तो धोखा देकर जा रही हो। आज के बाद तुम्हें मेरी चिंता करने की जरुरत नहीं है।

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी को हुई ये गंभीर बीमारी, इंस्टाग्राम पर बयां किया अपना हाल ए तबियत

यहां देखिए खेसारी लाल का नवंबर में चल जईबू जान सॉन्ग…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053

Leave a Reply