खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दिल छू लेने वाली अवाज और दमदार अदाकारी से जाने जाते है. उनके गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर हंगामा मचा देते है. खेसारी के कई गानों ने यूट्यूब पर100 मिलियन के आंकड़े को पार किया है. फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. वही अब उनका नया ‘देवी भक्ति गीत ‘जय जननी जय जय (Jai Janani Jai Jai)’ रिलीज हुआ रिलीज किया गया है. जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नये गाने
दरअसल, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नये गाने जय जननी जय जय (Jai Janani Jai Jai) को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया गाया हैं. इस स्पेशल नवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया है. नवरात्रि सितंबर के आखिरी में आने वाले है. इसलिए अब भोजपुरी में हर दिन नवरात्रि से पहले ही मां को समर्पित गानों की बौछार की जायेगी. इस देवी गीत में उनके साथ आस्था सिंह (Astha Singh) नजर आ रही हैं. इन दोनों की जोड़ी इस भक्तिमय गाने में काफी जंच रही है. गाने में खेसारी की अवाज लोगों पर एक अलग ही जादू कर रही हैं. इसका हर शब्द लोगों की जुबां पर चढ़ने वाला है. फैंस को ये गाना काफी पसंद रहा हैं. इस गाने को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 47 हजार से ज्यादा लोगों ने इस यूट्यूब पर लाइक भी किया है.यह भी पढ़ें: KRK: बॉलीवुड को गालियां देने वाले केआरके को नहीं मिली राहत, जेल में काटेंगी और भी रातें
कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) ने लिखा है
बता दें इस गाने को कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) ने लिखा है और साथ ही संगीत भी उन्होंने ही दिया हैं. गाने का डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट लिमिटेड (Global Music Junction Pvt. Ltd.) है. साथ में
यह भी पढ़ें: इंडिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के समर्थन में आई ऋचा चड्ढा, ट्रोलर्स को सुनाई खूब खरी खोटी
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: