रानी चटर्जी ने शेयर की फिल्म लेडी सिंघम के सेट ये तस्वीर, भोजपुरी क्वीन का गौरव झा के साथ दिखा रोमांटिक अंदाज

भोजपुरी फिल्म लेडी सिंघम (Lady Singham Shooting) की शूटिंग जोरों पर हैं। रानी चटर्जी ने इसके बनने घोषणा से लेकर शूटिंग शुरू होने तक की सारी जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने लेडी सिंघम के सेट पर की है। इसमें वह गौरव झा के साथ खड़ी हैं।

लेडी सिंघम में एक्टर गौरव झा के साथ रानी चटर्जी। (फोटोः इंस्टाग्राम)

रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है। उन्हें भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहा जाता है। वह भोजपुरी की सबसे सीनियर एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस को देखकर कोई ये नहीं कह सकता है। वह सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट और फिटनेस की तस्वीरों के साथ-साथ अपनी रूटीन लाइफ के बारे में अपने फैंस और फॉलोवर्स को बताती रहती हैं। इन दिनो वह दो फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। पहली फिल्म में वह पवन सिंह के साथ काफी अर्से बाद  भोजपुरी फिल्म बॉस (Boss Bhojpuri Film) की शूटिंग कर रही हैं।

वहीं, दूसरी फिल्म लेडी सिंघम (Lady Singham Bhojpuri Film) में वह एक्टर गौरव झा के साथ शूटिंग कर रही हैं। लेडी सिंघम की शूटिंग जोरों पर हैं। रानी चटर्जी ने इसके बनने घोषणा से लेकर शूटिंग शुरू होने तक की सारी जानकारी अपने फैंस के साथ की है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्स तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर भी लेडी सिंघम के सेट पर की है। इसमें वह गौरव झा  (Gurav Jha Films) के साथ खड़ी हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने भोजपुरी में लिखा, ‘लेडी सिंघम में रोमेंस के तड़का भी देखे के मिली। आपन हीरो के साथ फोटो कैसन बा?’

यहां देखिए रानी चटर्जी का इंस्टाग्राम पोस्ट-

एक्शन के साथ रोमांस देखने को मिलेगा

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Films) ने लिखा कि लेडी सिंघम में एक्शन के साथ-साथ रोमांस देखने को भी मिलेगी। उनकी हीरो के साथ फोटो कैसी लग रही है? रानी चटर्जी ने इससे पहले फिल्म के मुहूर्त का एक वीडियो और अपना लेडी सिंघम का लुक शेयर कर चुकी हैं। दरअसल, इस फिल्म में वह एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं, जबकि गौरव झा उनके पति बने हैं। फिल्म महिला प्रधान है।

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने शुरू की अब इस फिल्म की शूटिंग

यहां देखिए, पवन सिंह के बारे में रानी चटर्जी  ने क्या कहा…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।