Lady Singham Poster: लेडी सिंघम का नया पोस्टर लॉन्च, गौरव झा के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखीं रानी चटर्जी

भोजपुरी फिल्म लेडी सिंघम (Lady Singham Film) का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। इस पोस्टर में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने पुलिस अफसर के किरदार में है और रोमांटिक अंदाज में गौरव झा की तरफ देख रही हैं, जबकि गौरव झा उनको लुक दे रहे हैं।

रानी चटर्जी की नई फिल्म लेडी सिंघम का नया पोस्टर। (फोटोः इंस्टाग्राम)

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्‍वीन रानी चटर्जी को हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें क्वीन ऑफ भोजपुरी सिनेमा (Queen Of Bhojpuri Cinema) का सम्मान मिला। इस पर उन्होंने खुशी जताई और उन्हें सपोर्ट करने वाले कलाकारो, टीम और फैंस को आभार व्यक्त किया। रानी चटर्जी भोजपुरी की सबसे कम उम्र की सबसे सीनियर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करते हुए 17 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। भोजपुरी सिनेमा में कोई भी एक्ट्रेस इतने लंबे वक्त नहीं टिकी हैं। कई लोगों ने ब्रेक लिया और अब कमबैक कर रही हैं।

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Film) ने इतने सालों में कभी ब्रेक नहीं लिया। उन्होंने लगातार सुपरहिट फिल्में दी। इन दिनों वह भोजपुरी फिल्म लेडी सिंघम और बॉस की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म बॉस में वह भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के अपॉजिट हैं, जबकि लेडी सिंघम में वह गौरव झा के अपॉजिट हैं। लेकिन इस फिल्म में वह लीड रोल में है। फिल्म महिला प्रधान है। इसमें वह एक महिला पुलिस अफसर का किरदार निभा रही है। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए भी शेयर की। अब फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च किया है।

यहां देखिए लेडी सिंघम का नया पोस्टर-

रोमांटिक अंदाज में दिखी रानी चटर्जी

लेडी सिंघम (Lady Singham Film)के इस पोस्टर में रानी चटर्जी ने पुलिस अफसर के किरदार में है और रोमांटिक अंदाज में गौरव झा की तरफ देख रही हैं, जबकि गौरव झा उनको लुक दे रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘लेडी सिंघम के दूसरा पोस्टर आपन हीरो के साथ गौरव झा कैसन लाग़ल कमेन्ट में बताई और पोस्टर के शेयर करी।’ उन्होंने लिखा कि लेडी सिंघम का दूसरा पोस्टर। अपने हीरो गौरव झा के साथ।

Rani Chatterjee Accident: रानी चटर्जी के हाथ-पैर में लगी चोट, ईलाज के बाद अस्पताल से घर पहुंची एक्ट्रेस

यहां देखिए रानी चटर्जी ने पवन सिंह के बारे में क्या कहा…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।