Lagelu Chhohada Song: कॉमेडियन कृ्ष्णा अभिषेक ने इस भोजपुरी फिल्म में किया आइटम नंबर, देखिए उनका डांस वीडियो

कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) भोजपुरी फिल्म राजा हो गईल दीवाना (Raja Ho Gail Deewana) के एक सॉन्ग में नजर आ रहे हैं। सॉन्ग कान मान लागेलु छोहाड़ा (Lagelu Chhohada Song)है। यह सॉन्ग एक आइटम नंबर है

भोजपुरी सॉन्ग के आइटम नंबर में कृष्णा अभिषेक। (फोटोः यूट्यूब)

द कपिल शर्मा शो में सपना ब्यूटी पार्लर चलाने वाली सपना यानी कृष्णा अभिषेक (Comedian Krushna Abhishek)  देश के सबसे बड़े कॉमेडियन में से एक हैं। उन्होंने उन्होंने कॉमेडी सर्कस और द कॉमेडी नाइट्स जैसे कॉमेडी शो में स्टैंडअप कॉमेडी की है। वह इन दिनों द कपिल शर्मा शो में अपने अलग-अलग किरदार से सबको एंटरटेन कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्णा अभिषेक का टीवी और बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम है। उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में बतौर लीड एक्टर कई फिल्मों में काम किया है और ये सभी फिल्में सुपरहिट भी हुई हैं।

कृष्णा अभिषेक भोजपुरी फिल्म राजा हो गईल दीवाना (Raja Ho Gail Deewana) के एक सॉन्ग में नजर आ रहे हैं। सॉन्ग कान मान लागेलु छोहाड़ा (Lagelu Chhohada Song)है। यह सॉन्ग एक आइटम नंबर है। जिसमें कृष्णा अभिषेक और पूनम दुबे परफॉर्म कर रहे हैं। दोनों के डांसिंग मूव बेहद ही शानदार है। पुनम दुबे घाघरा चोली में डांस कर रही है और वह कृष्णा अभिषेक धमाकेदार एंट्री करते हैं। ब्लैक आउटफिट में वह काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं। उनके डांसिंग के हुनर से तो हर कोई वाकिफ है। वे म्यूजिक पर कदम थिरका रहे हैं।

यहां देखिए कृष्णा अभिषेक का ये भोजपुरी सॉन्ग-

राजा हो गईल दीवाना का ट्रेलर लॉन्च

लागेलु छोहड़ा सॉन्ग को वेव म्यूजिक ने 27 अगस्त को लॉन्च किया है, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस सॉन्ग को राजा हसन और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh Song)ने गाया है, जबकि इसके बोल संतोष उत्पाती ने लिखा है। म्यूजिक डायरेक्टर राजेश झा हैं। आपको बता दें कि फिल्म राजा हो गईल दीवाना में ऋषभ कश्यप गोलू (Rishabh kashyap Golu), पूजा भट्ट, शीतल ओहरी और शुशील सिंह, प्रकाश जैस सहित कई लोग लीड रोल में है। फिल्म को के. डी. डायरेक्ट किया है।

खेसारी लाल यादव को प्यार में मिला धोखा, देखिए दिल छू लेने वाला ये दर्द भरा गाना

यहां देखिए , भोजपुरी फिल्म राजा हो गईल दीवाना का ट्रेलर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।