भोजपुरी फिल्म लल्लू की लैला की रिलीज डेट फाइनल, इस दिन से दिखेगी यामिनी सिंह-निरहुआ की रोमेंटिक केमेस्ट्री

भोजपुरी फिल्म लल्लू की लैला (Lallu Ki Laila Release Date) का रिलीज को लेकर भोजपुरिया जवार काफी एक्साइटेड है। गाने और ट्रेलर देखने के बाद से लोग फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म 13 सितंबर को कई राज्यों में रिलीज होगी।

भोजपुरी फिल्म लल्लू की लैला के एक सीन में निरहुआ और आम्रपाली दुबे। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और यामिनी सिंह स्टारर फिल्म  लल्लू की लैला (Lallu ki Laila Bhojpuri Movie) की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। फिल्म 13 को रिलीज होगी। इसकी रिलीज डेट का खुलासा फिल्म के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार ने दी है। वह फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि फिल्म की रिलीज को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आपको बता दें कि लल्लू की लैला के अब तक कई सॉन्ग लॉन्च हो चुके है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ऑडियंस से लेकर फिल्म क्रिटीक्स भी इसकी तारीफें कर चुके हैं।

लल्लू की लैला (Lallu ki Laila) का रिलीज को लेकर भोजपुरिया जवार काफी एक्साइटेड है। गाने और ट्रेलर देखने के बाद से लोग फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। अब बहुत जल्दी ही इनकी बेसब्री खत्म होने वाली है। फिल्म 13 सितंबर को कई राज्यों में रिलीज होगी। फिल्म इस साल जनवरी में बनना शुरू हुई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते फिल्म की शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा था, क्योंकि दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal yadav) बीजेपी के टिकट से आजमगढ़ संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे थे। नतीजे आने के बाद फिल्म की शूटिंग पूरी की गई और 3 अगस्त को इसका ट्रेलर बी लॉन्च किया गया।

यहां देखिए फिल्म लल्लू की लैला का ट्रेलर-

कुछ ऐसी है लल्लू की लैला की कहानी

आपको बता दें कि लल्लू की लैला एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसमें शहर की लड़की आम्रपाली दुबे  (Amrapali Dubey) एक गांव के लड़के दिनेश लाल यादव को एजुकेशन और देहातीपने की वजह से रिजेक्ट कर देती है। तब निरहुआ की मां उसे कसम देती है कि वह शहर से किसी ऐसी लड़की से शादी करेगा, जो आम्रपाली दुबे से ज्यादा खूबसूरत है। ऐसी दुल्हन की तालाश में वह (निरहुआ) दमन पहुंचता है। जहां उनकी मुलाकात यामिनी सिंह (Yamini Singh) से होती है और वह उससे प्यार कर बैठता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एक लड़की की हत्या में दिनेश लाल यादव को आरोप बनाया जाता है। पूरी स्टोरी के लिए आपको फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार करना होगा।

निरहुआ की इस फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड, आम्रपाली दुबे ने मूवी को लेकर कही ये बात

यहां देखिए, निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ मिलकर बनाएंगे बड़ी बजट की फिल्म…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।