Logba Kahela Jhadela Song: भोजपुरी फिल्म का ये आइटम नंबर उड़ा रहा है गरदा, यूट्यूब पर मिले इतने लाख व्यूज

भोजपुरी के यूट्यूब चैनल एसआरके म्यूजिक ने अपने प्लटेफॉर्म से 19 अगस्त को एक सॉन्ग लॉन्च किया है। इस सॉन्ग का नाम लोगबा कहेला झड़ेला (Logba Kahela Jhadela)है। इस सॉन्ग को इंदु सोनाली ने गाया है। यह भोजपुरी फिल्म छपरा के प्रेम कहानी (Chhapra Ke Prem Kahani) का सॉन्ग है।

  |     |     |     |   Updated 
Logba Kahela Jhadela Song: भोजपुरी फिल्म का ये आइटम नंबर उड़ा रहा है गरदा, यूट्यूब पर मिले इतने लाख व्यूज
भोजपुरी फिल्म छपरा के प्रेम कहानी के आइटम नंबर में एक एक्ट्रेस। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

भोजपुरी के यूट्यूब चैनल एसआरके म्यूजिक ने अपने प्लटेफॉर्म से 19 अगस्त को एक सॉन्ग लॉन्च किया है। इस सॉन्ग का नाम लोगबा कहेला झड़ेला (Logba Kahela Jhadela)है। इस सॉन्ग को इंदु सोनाली ने गाया है। यह भोजपुरी फिल्म छपरा के प्रेम कहानी (Chhapra Ke Prem Kahani) का सॉन्ग है और यह एक आइटम नंबर है। इस सॉन्ग को अब 2 लाख से ज्यादा यानी 264,399 ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सॉन्ग का म्यूजिक बहुत ही शानदार है। सॉन्ग का म्यूजिक सुन आपके पैर थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे।

काहे दरोगा जी दारू के बोतल सॉन्ग के म्यूजिक को इंदु सोनाली (Indu Sonali Song) की आवाज बहुत ही शानदार बनाती है। इस सॉन्ग के बोल को एस. के चौहान ने लिखा है और इसका म्यूजिक ओंकार ने कंपोज किया है। ये सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ था, जिसे देखते एसआरके ने इसे फिर से लॉन्च किया है। छपरा की प्रेम कहानी फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। उस वक्त इस सॉन्ग को लॉन्च किया था। फिल्म की तरह ये सॉन्ग भी सुपरहिट साबित हुआ है।

यहां देखिए लोगबा कहेला झड़ेला सॉन्ग-

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘छपरा के प्रेम काहानी’ भोजपुरी के सुपरस्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) , एक्ट्रेस मधु शर्मा, राजन मोदी और सीमा सिंह, अपूर्व रतन, ब्रजेश त्रिपाठी, राजेश कुमार जैसवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्म को दयाल निहलानी ने डायरेक्ट किया जबकि इसके प्रोड्यूसर राजेश कुमार जैसवाल और आर. के . सिल्वर क्रिएशन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म भोजपुरिया जवार को काफी पसंद आई थी।

भोजपुरी सुपरस्टार और MP रवि किशन ने की PM मोदी के फिट इंडिया अभियान की तारीफ

यहां देखिए भोजपुरी फिल्म छपरा के प्रेम कहानी…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

    Anonymous

    asdfghy

Leave a Reply