मनोज लाल यादव (Manoj Lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दिल छू लेने वाली अवाज और दमदार अदाकारी से जाने जाते है. उनके गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर हंगामा मचा देते है. खेसारी के कई गानों ने यूट्यूब पर100 मिलियन के आंकड़े को पार किया है. फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. वही अब मनोज लाल यादव (Manoj Lal Yadav) का नया गाना नया देवी गीत ‘माटी के मूर्ति से हसेली मइया’ (Maati Ke Murti Se Haseli Maiya) रिलीज किया गया हैं.
माटी के मूर्ति से हसेली मइया
दरअसल, मनोज लाल यादव (Manoj Lal Yadav) के नये देवी गीत ‘माटी के मूर्ति से हसेली मइया’ (Maati Ke Murti Se Haseli Maiya) को मनोज लाल ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गाया हैं इस स्पेशल नवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया है. नवरात्रि सितंबर के आखिरी में आने वाले है. इसलिए अब भोजपुरी में हर दिन नवरात्रि से पहले ही मां को समर्पित गानों की बौछार की जायेगी इस गाने ने सारा माहौल खुशनुमा बना दिया है. इसे गाने में एक्टर माता जी की विशाल मूर्ति के सामने सिंगर अभिनेत्रियों के साथ देवी की महिमा का बखान करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस देवी गीत का बोल बहुत प्यारा है. गाने के वीडियो ने नवरात्रि से पहले ही सारा माहौल भक्तिमय बना दिया है. फैंस द्वारा ये गाना काफ़ी पसंद किया जा रहा है. इस गीत को गीतकार हरिन्द्र हरियाली ने लिखा हैं यह भी पढ़े: Did You Know: राज कपूर के चाहने वालों में रूस था सबसे आगे! बिना बीजा रूस पहुंच गए थे अभिनेता और फिर…
मनोज लाल यादव ने गाया हैं
बता दें इस गाने को खूद मनोज लाल यादव ने गाया हैं. इस गीत को गीतकार हरिन्द्र हरियाली ने लिखा हैं संगीतकार अभिराम पांडेय ने इस अपने मधुर संगीत से सजाया है इसका म्यूजिक भी कमाल का है. जो एक पल के लिए तो आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. गाने के वीडियो को देखकर आपका भी मन झूमने के लिए करेगा. प्रोडक्शन एंड क्रिएटिव हेड एसके आनंद यादव
यह भी पढ़े: धमाका! ब्रह्मास्त्र से भी आगे निकली सनी देओल की फिल्म ‘चुप’; बस 10 मिनट में सारे शो हुए हाउसफुल